नागपुर: कार में छुपकर बना रहे थे डकैती डालने की योजना, पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा

कार में छुपकर बना रहे थे  डकैती डालने की योजना, पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा
  • अंधेरे का फायदा उठाकर एक फरार
  • घातक शस्त्र सहित 5.66 लाख का माल जब्त
  • घरफोड़ी व वाहन चोरी विरोधी दस्ते की संयुक्त कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कार में बैठकर घातक शस्त्र के साथ डकैती डालने की योजना बना रहे चार आरोपियों को पुलिस के दस्ते ने घेराबंदी डालकर दबोच लिया। एक आरोपी अंधेरे में चकमा देकर फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियोें में दो आरोपी हत्याकांड प्रकरण में शामिल रह चुके हैं। बाकी आरोपी भी आपराधिक छवि के हैं। उनका भी रिकार्ड खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों से घातक शस्त्र, कार व अन्य सामग्री सहित करीब 5 लाख 66 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। घरफोड़ी व वाहन चोरी विरोधी दस्ते ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

घेराबंंदी कर पकड़ लिया : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा पुलिस विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक मयूर चौरसिया अन्य सहयोगियों के साथ 26 मार्च को रात गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि नवीन कामठी थाना क्षेत्र के घोरपड गांव से शिरपुर की ओर जानेवाली सड़क पर नहर के पास कार में घातक शस्त्र से लैस कुछ आरोपी डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। खबर मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी आशीष उर्फ मोनू किशोर मनपिया (29) जे एन अस्पताल कॉलोनी, क्वार्टर नंबर ए एच /13, कांद्री कन्हान, रजत दिलीप ननेट (27) उसका चचेरा भाई कार्तिक राम ननेट (27) दोनों निवासी-गौतम नगर, मेकोसाबाग, जरीपटका और अब्दुल ताज अब्दुल अजीज (36) चित्ररंजन नगर, कामठी निवासी को दबोच लिया।

बावनकुले हत्याकांड में शामिल था : इस दौरान इनका साथी रमाकांत यशोधरानगर निवासी अंधेरे में फरार हो गया, इसकी तलाश जारी है। आरोपी आशीष उर्फ मोनू मनपिया वर्तमान में डुप्लेक्स नंबर 9, सानिका विहार रनाला रोड भिलगांव में रहता है। जो पारशिवनी के बनपुरी में बोरडा रोड पर हुई कल्पेश बावनकुले हत्याकांड में शामिल था। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 6 चायनीज चाकू , 1 तलवार, मारुती स्विफ्ट कार वीडीआई क्रमांक एम एच 40 बी ई- 8510, चार मोबाइल फोन, मिरची पावडर व रस्सी सहित करीब 5 लाख 66 हजार 150 रुपए का माल जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों को नवीन कामठी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। उपनिरीक्षक अनिल इंगोले, हवलदार दीपक रिठे, रवि अहीर, श्रीकांत उइके व अन्य ने कार्रवाई में सहयोग किया।

Created On :   28 March 2024 10:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story