पन्ना: वार्डों में पहुंच रहा बदबूदार पानी पीने को मजबूर देवेन्द्रनगरवासी

वार्डों में पहुंच रहा बदबूदार पानी पीने को मजबूर देवेन्द्रनगरवासी
  • वार्डों में पहुंच रहा बदबूदार पानी पीने को मजबूर देवेन्द्रनगरवासी
  • इस संबध में वार्ड पार्षद से लेकर नगर परिषद के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। देवेन्द्रनगर कस्बा में इन दिनों स्वच्छ पेयजल को लेकर लोगों में शिकायत है कि उनके घरों तक पहुंचने वाले पानी से बदबू आ रही है। जहां एक ओर सरकार द्वारा सभी घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की बात कही जा रही हैं वहीं दूसरी ओर लोग बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं। लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि इस संबध में वार्ड पार्षद से लेकर नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों को भी अवगत कराया गया लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला और स्थिति जस की तस बनीं हुई है। वहीं लोगों ने कहा कि यदि हालात रहे तो इस बदबूदार पानी के पीने से भीषण बीमारी फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता है। लोगों ने कलेक्टर से इस समस्या को संज्ञान में लेकर इसके निराकरण कराये जाने की मांग की है।

यह भी पढ़े -समस्याग्रस्त उपस्वास्थ्य केन्द्र बृजपुर, दस हजार आबादी के बीच स्वास्थ्य सेवायें, दो एएनएम तथा एक सीएचओ के भरोसे

Created On :   29 April 2024 7:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story