ऑफ रोड एसयूवी: Maruti Jimny पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, इस कीमत खरीदने का है मौका

Maruti Jimny पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, इस कीमत खरीदने का है मौका
  • 2024 जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपए से शुरू होती है
  • 2023 वाली यूनिट्स पर 1.5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट
  • 2024 मॉडल पर 50 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की ऑफ रोड एसयूवी जिमनी (Jimny) पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इसका कारण जिम्नी के पिछले साल के स्टॉक को खत्म करना है। फिलहाल, ग्राहकों के लिए खुशखबरी ये कि, Maruti Jimny की खरीद पर 1.5 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है। यह एसयूवी दो वेरिएंट्स- Zeta और Alpha में उपलब्ध है, जिसमें स्टैंडर्ड तौर पर 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है।

बात करें कीमत की तो, 2024 जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप वेरिएंट में 14.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। आइए जानते हैं इस ऑफर के साथ एसूयवी के इंजन और फीचर्स के बारे में...

क्या है डिस्काउंट ऑफर

इस एसयूवी पर मार्च 2024 के दौरान 1.50 लाख रुपए तक के डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। जिम्‍नी के साल 2023 वाली यूनिट्स का स्‍टॉक खत्‍म करने के लिए डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। वहीं 2024 मॉडल पर भी कंपनी की ओर से 50 हजार रुपए का कैश डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा, कुछ कंपनियों के कर्मचारियों को 3000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

फीचर्स

जिम्नी में कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही इसमें 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप इग्निशन और लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील मिलती है। इसके अलावा इसमें आर्कम्स का साउंड सिस्टम भी मिलता है।

जबकि, सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो दोनों ही वेरिएंट्स में छह एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एबीएस और ईबीडी, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे कई अन्य फीचर्स शामिल हैं।

इंजन और पावर

Jimny में 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 103bhp की अधिकतम पावर और 134.2Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 16.94 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 16.39 किमी/लीटर तक का माइलेज मिलता है।

Created On :   6 March 2024 1:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story