ऑटो: MG Motor ने भारत में लॉन्च की ZS EV, सिंगल चार्ज पर देगी 340 km की रेंज

MG Motor launches ZS EV in India, 340 km range on a single charge
ऑटो: MG Motor ने भारत में लॉन्च की ZS EV, सिंगल चार्ज पर देगी 340 km की रेंज
ऑटो: MG Motor ने भारत में लॉन्च की ZS EV, सिंगल चार्ज पर देगी 340 km की रेंज
हाईलाइट
  • MG ZS EV को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है
  • एक्सक्लूसिव वेरियंट की कीमत 23
  • 58
  • 000 रुपए है
  • एक्साइट वेरियंट की कीमत 20
  • 88
  • 000 रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश कंपनी MG (Morris Garages) Motor (एमजी मोटर) ने भारत में अपनी दूसरी कार के रूप में ZS EV (जेडएस ईवी) को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। इस कार को दो वेरियंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव में लॉन्च किया है।

बात करें कीमत की तो इसके इसके एक्साइट वेरियंट की कीमत 20,88,000 रुपए रखी गई है। वहीं एक्सक्लूसिव वेरियंट की कीमत 23,58,000 रुपए है। यह कार फेरिस वाइट, कोपनहेगन ब्लू और करंट रेड कलर स्कीम में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार की खूबियां....

बुकिंग
इसकी खूबियां जानने से पहले यहां बता दें कि MG ZS EV की बुकिंग कंपनी ने दिसंबर 2019 में शुरू कर दी थी। शुरुआती दौर में यह कार अहमदाबाद, बेंगलुरू, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में उपलब्ध होगी।  

Hyundai KONA ने इस ऊंचाई तक पहुंचकर बनाया रिकॉर्ड

मिल रहे ये लाभ
खास बात य​ह कि इस कार की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 1 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया गया है। हालांकि यह डिस्काउंट उन ग्राहकों के लिए है, जो 17 जनवरी रात 12 बजे तक इस कार की बुकिंग कर चुके हैं। इसके अलावा पहले बुकिंग करने वाले ग्राहक इस कार के एक्साइट वेरियंट को 19,88,000 और एक्सक्लूसिव वेरियंट को 22,58,000 रुपए में खरीद सकेंगे।

पावर
यह इलेक्ट्रिक एसूयवी 5 सीटर एसयूवी है। इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 143hp का पावर और 353Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 8.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी ने कहा है कि जेडएस ईवी की भारत में 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा टेस्टिंग की गई है।

पावरफुल के साथ स्टाइलिश है Tata Motors की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 

बैटरी लाइफ
इस इलेक्ट्रिक एूसवी में 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार सिंगल चार्ज पर यह एसयूवी 340 किलोमीटर की रेंज देगी। बैटरी को IP67 रेटिंग मिली हुई है। एमजी मोटर के 50kW DC फास्ट चार्जर से यह एसयूवी 50 मिनट के अंदर र 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। वहीं, 7.4kW AC होम चार्जर के साथ इस एसयूवी को फुल चार्ज होने में 6-8 घंटे का समय लगेगा। 

Created On :   23 Jan 2020 11:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story