Closing bell: गिरावट पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों धड़ाम

Closing bell: share market closed on downward trend, Sensex and Nifty both hit
Closing bell: गिरावट पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों धड़ाम
Closing bell: गिरावट पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों धड़ाम
हाईलाइट
  • निफ्टी 91.60 अंक नीचे 14
  • 850.75 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 340.60 अंक नीचे 49
  • 161.81 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (11 मई, मंगलवार) को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 340.60 अंक यानी 0.69 फीसदी नीचे 49,161.81 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 91.60 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 14,850.75 के स्तर पर बंद हुआ। 

आमजन की जेब पर सरकारी तेल कंपनियों ने फिर बढ़ाया भार

आज कोल इंडिया, ONGC, IOC, NTPC और BPCL के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं हिंडाल्को, JSW स्टील, कोटक बैंक, डिविस लैब औऱ HDFC के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज PSU बैंक, रियल्टी, ऑटो और मीडिया हरे निशान पर बंद हुए। वहीं फार्मा, प्राइवेट बैंक, आईटी, FMCG, मेटल, फार्मा, बैंक और फाइनेंस सर्विसेज लाल निशान पर।

IDBI बैंक होगा प्राइवेट, सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी

बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स जहां 439 अंकों की गिरावट के साथ 49,063.41 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.9 फीसदी की गिरावट 14,812 के स्तर पर खुला था।

Created On :   11 May 2021 10:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story