Closing bell: हल्की गिरावट पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 19 अंक नीचे पहुंचा

Closing bell: हल्की गिरावट पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 19 अंक नीचे पहुंचा
हाईलाइट
  • निफ्टी 15109.30 के स्तर पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 51329.08 के स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (मंगलवार, 09 फरवरी) हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी के साथ लगातार 7 दिनों से बाजार में जारी उछाल पर ब्रेक लग गया। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 19.69 अंक (0.04 फीसदी) नीचे 51329.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.50 अंक यानी 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 15109.30 के स्तर पर बंद हुआ। 

आपको बता दें कि बजट के दिन से बाजार में लगातार मजबूती देखी जा रही थी, जो आज सुबह भी जारी रही। आज सुबह सातवां दिन रहा जब बाजार में रौनक देखने को मिली। इससे पहले बाजार सोमवार शाम रिकॉर्ड बनाकर सेंसेक्स पहली बार 51300 के ऊपर हुआ बंद हुआ था। 

फिर लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, जानें आज क्या है दाम

आज SBI लाइफ, एशियन पेंट्स, HDFC लाइफ, ONGC और IOC के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा मोटर्स, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, JSW स्टील, ITC और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज बैंक, फाइनेंस सर्विसेज और प्राइवेट बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें आईटी, ऑटो, मीडिया, FMCG, रियल्टी, PSU बैंक, फार्मा और मेटल शामिल हैं।

46 हजार किलोमीटर रेल लाइन पर बिजली से दौड़ेंगी ट्रेनें

आज सुबह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने फिर नई ऊंचाइयों को छुआ। सेंसेक्स बीते सत्र से 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 51,575 के पार चला गया जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। इसी प्रकार निफ्टी भी पहली बार 15,188 के पार चला गया। सेंसेक्स सुबह 9.20 बजे बीते सत्र से 145 अंकों यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 51,493.77 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 36 अंकों यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 15,151.80 पर बना हुआ था।

Created On :   9 Feb 2021 10:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story