बाजार ने फिर रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 61800 के पार, निफ्टी में भी जबरदस्त तेजी

Opening Bell: Market creates history, Sensex crosses 61800 for the first time, Nifty also rises
बाजार ने फिर रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 61800 के पार, निफ्टी में भी जबरदस्त तेजी
ओपनिंग बेल बाजार ने फिर रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 61800 के पार, निफ्टी में भी जबरदस्त तेजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार ने कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (18 अक्टूबर, सोमवार) एक बार फिर से इतिहास रच दिया। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 511.37 अंकों की तेजी के साथ पहली बार 61,817.32 के पार खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 130.20 अंक की बढ़त के साथ 18,468.75 के स्तर पर खुला।

पेट्रोल-डीजल के आज के दाम जारी, जानिए आपके शहर में कितनी चुकाना होगी कीमत

आज ICICI बैंक, SBI, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाइटन और इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस और मारुति के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं HCL टेक, HDFC बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और डॉ रेड्डीज के शेयर लाल निशान पर रहे।

बता दें कि, बीते सत्र (14 अक्टूबर, गुरुवार) को बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 388.11 अंककी तेजी के साथ 61125.16 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 117.70 अंकों की बढ़त के साथ 18279.50 के स्तर पर खुला था।

अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक और वित्तीय समिति की पूर्ण बैठक में लिया भाग     

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 568.90 अंकों की तेजी के साथ 61,305.95 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 176.80 अंक की बढ़त के साथ 18,338.55 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि दशहरे पर घरेलू शेयर बाजार बंद रहा था।

Created On :   18 Oct 2021 4:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story