बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 252 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

Opening bell: Sensex jumped 252 points, Nifty also rose
बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 252 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
ओपनिंग बेल बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 252 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (05 जुलाई 2022, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 252.56 अंक यानी कि 0.47% की बढ़त के साथ 53487.33 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 77.50 अंक यानी कि 0.49% तेजी के साथ 15912.90 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1263 शेयरों में तेजी देखने को मिली है वहीं 331 शेयरों में गिरावट आई है जबकि 80 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान निफ्टी पर टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा और यूपीएल प्रमुख लाभ में थे, जबकि हारे हुए एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, आईटीसी, नेस्ले इंडिया और डिविस लैब्स थे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (04 जुलाई 2022, सोमवार) को बाजार बढ़त के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स जहां 326.84 अंक यानी कि 0.62% के उछाल के साथ 53,234.77 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 83.30 अंकों की बढ़त के साथ 15835.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   5 July 2022 4:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story