Fuel Price: लगातार चौथे दिन महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

Petrol diesel price on 07 may 2021
Fuel Price: लगातार चौथे दिन महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत
Fuel Price: लगातार चौथे दिन महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत
हाईलाइट
  • डीजल भी 30 से 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ
  • पेट्रोल की कीमत 28 से 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव खत्म होने के बाद आमजन की जेब पर महंगाई की मार लगातार पड़ रही है। यह बोझ लगातार चौथे दिन बढ़ गया, जब भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की। आज (07 मई, शुक्रवार) पेट्रोल के रेट जहां पेट्रोल की कीमत 28 से 30 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए गए हैं। वहीं डीजल भी 30 से 35 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। जिसके बाद राजधानी भोपाल में पेट्रोल 99.28 रुपए और डीजल 90.01 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

आपको बता दें कि, बीते दो महीने में विधानसभा चुनाव के दौरान सरकारी तेल कंपनियों ने आमजन को राहत दी। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में तेजी रही। लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल मामूली सस्ता हुआ। लेकिन अब इसमें वृद्धि का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है। फिलहाल आइए जानते हैं आज के दाम...

IDBI बैंक होगा प्राइवेट, सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी

पेट्रोल की कीमत         
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 91.27 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 97.61 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 91.41 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 93.15 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा। 

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 81.73 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 88.82 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 84.57 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 86.35 रुपए चुकाना होंगे।

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों में 4 फीसदी का उछाल

केंद्र और राज्य सरकारों का भारी टैक्स
आपको बता दें कि, आमजन की जेब पर सबसे बड़ा भार केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर बढ़ाती हैं। पेट्रोल की कीमतों में 60 फीसदी हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 फीसदी होता है। पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 86.65 रुपए प्रति लीटर है।  

ऐसे तय होती है कीमत
देशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

Created On :   7 May 2021 3:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story