एसबीआई कार्डस के आईपीओ के लिए 750-755 रुपये प्रति शेयर तय

SBI Cards IPO fixed at Rs 750-755 per share
एसबीआई कार्डस के आईपीओ के लिए 750-755 रुपये प्रति शेयर तय
एसबीआई कार्डस के आईपीओ के लिए 750-755 रुपये प्रति शेयर तय
हाईलाइट
  • एसबीआई कार्डस के आईपीओ के लिए 750-755 रुपये प्रति शेयर तय

नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। एसबीआई कार्ड की आईपीओ समिति ने 750-755 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से अपने शुरुआती पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड तय किया है।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार देर शाम कहा कि पात्र कर्मचारियों को 75 रुपये प्रति शेयर की छूट भी दी जाएगी।

बैंक ने कहा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को एसबीआई कार्डस द्वारा सूचित किया गया है कि बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के परामर्श से एसबीआई कार्डस की आईपीओ समिति ने प्राइस बैंड को 750 से 755 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच रखने का फैसला किया है।

इसके साथ ही बैंक ने सूचित किया है कि पात्र कर्मचारियों को 18 फरवरी, 2020 को रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस शर्तों के अनुसार 75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट प्रदान की जाएगी।

एसबीआई कार्डस करीब 500 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करने की योजना बना रही है और बिक्री के लिए 13.05 करोड़ से अधिक शेयरों की पेशकश करेगी। एसबीआई के अनुसार एक बोली में 19 शेयर होंगे।

एसबीआई कार्डस लगभग 9,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए दो मार्च को अपना आईपीओ लॉन्च करेगा। वहीं बोली प्रक्रिया पांच मार्च को बंद होगी।

एसबीआई कार्डस 18 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी है। मौजूदा वित्तवर्ष की पहली छमाही में इस कार्ड कंपनी का नेट प्रॉफिट 92 फीसदी बढ़कर 727 करोड़ रुपये रहा है।

एसबीआई कार्डस में एसबीआई के पास 76 फीसदी हिस्सेदारी है।

Created On :   25 Feb 2020 5:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story