लोकसभा चुनाव: पांगरी महादेव ग्रामवासियों का मतदान का बहिष्कार, ग्राम पंचायत का दर्जा न मिलने से नाराजगी

पांगरी महादेव ग्रामवासियों का मतदान का बहिष्कार, ग्राम पंचायत का दर्जा न मिलने से नाराजगी
  • ग्राम पंचायत का दर्जा न दिए जाने का निषेध
  • पांगरी महादेव ग्रामवासियों का लोकसभा मतदान पर बहिष्कार

डिजिटल डेस्क, शेलूबाज़ार. ग्राम पांगरी महादेव के ग्रामीण पिछले 22 वर्षों से पंचायतराज व्यवस्था से वंचित है। गांव में ग्राम पंचायत न होने से गांव का विकास कार्य ठप है। इसी के निषेधार्थ ग्राम पांगरी महादेव के मतदाताओं ने आगामी 26 अप्रैल को होनेवाले लोकसभा चुनाव के मतदान पर बहिष्कार किया है। इस सम्बन्ध मंे ग्रामीणों ने तहसीलदार मंगरुलपीर तथा पिंजर के थानेदार को ज्ञापन द्वारा अवगत भी कराया। इससे पूर्व जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों पर बहिष्कार किया गया था, लेकिन इसका शासन पर कोई भी परिणाम नहीं हुआ।

जब तक ग्राम पांगरी महादेव को स्वतंत्र ग्राम पंचायत का दर्जा शासन नहीं देता, तब तक चुनावों पर सभी का बहिष्कार बरकरार रहेंगा, ऐसा निर्णय भी पांगरी के ग्रामीणों ने लिया है। ग्राम पांगरी को ग्राम पंचायत का दर्जा मिले, इस हेतु राज्य शासन के निर्देशानुसार जिप प्रशासन की ओर से शासन की ओर भेजे जानेवाले प्रस्तावाें मेंं बार-बार त्रुटि निकाली जा रही है। पिछले 7-8 वर्षों से ग्राम को ग्राम पंचायत का दर्जा मिले, इस हेतु ग्रामीण प्रयासरत है, लेकिन फिर भी शासन द्वारा न्याय नहीं दिया गया। प्रत्येक मर्तबा प्रतिनिधि चुनकर देने बावजूद ग्राम को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं हुआ। तब फिर हम क्यों मतदान करें? मतदान करने के बावजूद हमें न्याय नहीं मिलता। आगामी 26 अप्रैल को होनेवाले चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग न करने का निर्णय ग्रामीणों ने सर्वानुमति से लिया है।

Created On :   23 April 2024 4:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story