भंडारा: 136 डिजिटल कैमरे रखेंगे शहर पर नजर, आपराधिक गतिविधियों पर लगेगी रोक

136 डिजिटल कैमरे रखेंगे शहर पर नजर, आपराधिक गतिविधियों पर लगेगी रोक
  • भीड़ वाले मार्ग पर लगाए गए कैमरे
  • आपराधिक गतिविधियों पर रहेगी नजर

डिजिटल डेस्क, भंडारा. शहर में बढ़ती आपराधिक गातिविधियों की रोक थाम के लिए जिला पुलिस प्रशासन की ओर से एमपीडीए एक्ट के तहत कार्रवाईयां की जा रही है। चोरी के मामले, हत्याएं, अपहरण ऐसे विभिन्न अपराधों में सबूत जल्द मिलना आवश्यक होता है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से शहर में 136 डीजिटल कैमेरे लगाएं जायेंगे। इस योजना का शुभारंभ नए पुलिस थाने में बुधवार, 13 मार्च को जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर के हाथों से किया गया।

विभिन्न आपराधिक गतिविधियों का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। शहर में महिलाओं को छेड़ने, चोरियां, लूट, अन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को सीसीटीवी कैमेरे के माध्यम से पकड़ा जा सकता है। जिसके कारण अपराधियों में डर बना रहेगा। इस परियोजना का उद्घाटन भंडारा शहर पुलिस थाने की नई इमारत में किया गया। इस समय कार्यक्रम के उद्घाटन जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर, प्रमुख उपस्थिति में जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकाडे, प्रभारी पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र बोरकर, भंडारा पुलिस थाने के थानेदार पुलिस निरीक्षक गोकुल सुर्यवंशी, यातायात विभाग के पुलिस निरीक्षक सुभाष बारसे आदि मान्यवर उपस्थिति थे।

भीड़ वाले मार्ग पर लगाए गए कैमरे

भंडारा शहर से जाने वाले रैलियों के मार्ग, बाजार परिसर, सोसाइटी, संवेदनशील परिसर, शालाएं, महाविद्यालय निजि अध्ययन कक्ष आदि स्थानों पर चोरीयां, मारपीट ऐसे घटनाओं पर अंकुश लगेगा। शहर के प्रवेश स्थानों पर भी सीसीटिवी कैमेरे लगाए गए है। भंडारा शहर पुलिस थाने में इसका मॉनिटरींग कक्ष बनाया गया है। इससे यातायात के नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर भी कार्रवाई होगी।

आपराधिक गतिविधियों पर रहेगी नजर

गोकुल सुर्यवंशी, पुलिस निरीक्षक, पुलिस स्टेशन के मुताबिक इस परियोजना के तहत 136 सीसीटिवी कैमेरे लगाने के लिए स्पॉट चयनित किए जा चुके है। जल्द ही शहर के प्रमुख चौक, संवेदनशील परिसर, शाला महाविद्यालय परिसर में कैमेरे लगाए जायेंगे। मॉनिटरिंग कक्ष के साथ सीसीटीवी कैमेरे कनेक्ट करके आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने में आसानी होगी’।


Created On :   15 March 2024 1:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story