भोपाल: एसजीएसयू की एनएसएस ईकाई ने आयोजित किया मतदान जागरुकता एवं सकोरा दाना जल अभियान

एसजीएसयू की एनएसएस ईकाई ने आयोजित किया मतदान जागरुकता एवं सकोरा दाना जल अभियान
  • विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान सप्ताह का आयोजन किया गया।
  • सभी विद्यार्थियों ने पक्षियों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए पेड़ों पर सकोरे लगाए।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) के अंतर्गत सभी विभागों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के सभी विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग एवं जागरूकता रैली के माध्यम से सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान सप्ताह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजय भूषण ने छात्रों को मतदान के लिए शपथ दिलाई और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सीतेश कुमार सिंह ने बच्चों को मतदान के महत्व की जानकारी दी। इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने पक्षियों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए पेड़ों पर सकोरेलगाए। सेक्ट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र खरे, एसजीएसयू के डीन, विभागाध्यक्ष, संकाय कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का समापन किया गया। यूनिवर्सिटी नेशनल कैंपर एवं कैंपस एंबेसडर मेघा परिहार, स्टेट कैंपर एवं कैंपस एंबेसडर सोनम पटेल, वरिष्ठ छात्र सागर वर्मा, आर्यन त्रिपाठी, महक खान, प्राची सेन, अंजलि यादव, रीना चौधरी समेत कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के 100 से अधिक छात्र उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाया।

Created On :   9 April 2024 2:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story