आक्रोश: गडचिरोली के बेतकाठी के ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

गडचिरोली के बेतकाठी के ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान
  • बिजली की समस्या से हैं कई वर्षों से परेशान
  • सरपंच कुंती हुपुंडी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर लिया निर्णय
  • चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी राष्ट्रीय पार्टी को घूमने नहीं देने की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, कोरची (गड़चिरोली)। कोरची तहसील मुख्यालय से 9 किमी दूरी पर स्थित बेतकाठी के ग्रामीणों ने सरपंच कुंती हुपुंडी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस समय ग्रामीणों ने बेतकाठी परिसर की बिजली समस्या हल करें, अन्यथा चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी राष्ट्रीय पार्टी को घूमने नहीं देंगे, एेसी चेतावनी भी दी। गड़चिरोली-चिमूर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव की घोषणा होकर उम्मीदवार भी तय हो चुके हैं। ऐसे में अब कोरची तहसील के बेतकाठी के ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

बैठक के दौरान बेतकाठी परिसर के 29 ग्रामपंचायत के सरपंच, उपसरपंच, सदस्य, किसान परिषद के पदाधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले बेतकाठी परिसर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बिजली समस्या हल करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा था। लेकिन इस ओर अनदेखी की जाने की वजह से अब ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस समय सरपंच कुंदा हुपूंडी, पूर्व सरपंच सुरेश काटेंगे, रामकुमार नायक, तिलक सोनवानी, संतोष सर्पा, उपसरपंच कावले व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

बिजली की समस्या से त्रस्त होकर लिया निर्णय : कोरची तहसील मुख्यालय से 9 किमी दूरी पर स्थित बेतकाठी के ग्रामीणों ने रविवार, 31 मार्च को सरपंच कुंती हुपुंडी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस समय ग्रामीणों ने बेतकाठी परिसर की बिजली समस्या हल करें, अन्यथा चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी राष्ट्रीय पार्टी को घूमने नहीं देंगे, एेसी चेतावनी भी दी। गड़चिरोली-चिमूर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव की घोषणा होकर उम्मीदवार भी तय हो चुके हैं। ऐसे में अब कोरची तहसील के बेतकाठी के ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

बैठक के दौरान बेतकाठी परिसर के 29 ग्रामपंचायत के सरपंच, उपसरपंच, सदस्य, किसान परिषद के पदाधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले बेतकाठी परिसर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बिजली समस्या हल करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा था। लेकिन इस ओर अनदेखी की जाने की वजह से अब ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस समय सरपंच कुंदा हुपूंडी, पूर्व सरपंच सुरेश काटेंगे, रामकुमार नायक, तिलक सोनवानी, संतोष सर्पा, उपसरपंच कावले व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   2 April 2024 9:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story