बिहार : पंचायत ने प्रेमी युगल की कराई शादी, फिर गांव छोड़ने का सुनाया फरमान

बिहार : पंचायत ने प्रेमी युगल की कराई शादी, फिर गांव छोड़ने का सुनाया फरमान
गोपालगंज, 4 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र में पंचायत के आदेश से शादी कराने और फिर नवदंपत्ति को गांव छोड़कर जाने का आदेश सुनाने का अनोखा मामला सामने आया है। चोरी-छिपे मिल रहे प्रेमी युगल की पंचायत के आदेश के बाद ग्रामीणों के सामने एक मंदिर में शादी करवाई गई और फिर उन्हें गांव से बाहर जाकर जीवन गुजारने का फरमान भी सुनाया गया।

डिजिटल डेस्क, गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र में पंचायत के आदेश से शादी कराने और फिर नवदंपत्ति को गांव छोड़कर जाने का आदेश सुनाने का अनोखा मामला सामने आया है। चोरी-छिपे मिल रहे प्रेमी युगल की पंचायत के आदेश के बाद ग्रामीणों के सामने एक मंदिर में शादी करवाई गई और फिर उन्हें गांव से बाहर जाकर जीवन गुजारने का फरमान भी सुनाया गया। दरअसल, यह पूरा मामला नवादा पंचायत का है। बताया जाता है कि पिछले तीन सालों से मांझा थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव की रिमझिम कुमारी का प्रेम-प्रसंग बरौली थाना के चंदन टोला गांव के भीम कुमार उर्फ छोटे बाबू के साथ था। दोनों एक-दूसरे से मिलते भी रहे।

कहा जा रहा है कि इसकी जानकारी जब युवती के परिजनों को लगी तो उसे घर से निकाल दिया गया। इसके बाद युवती अपने प्रेमी के घर चंदन टोला पहुंची और उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगी। पहले युवक के परिजनों ने मामले को दबाने का प्रयास किया। लेकिन, लड़की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी। इसकी खबर गांव के कुछ लोगों तक पहुंच गई। गांव के लोगों ने मामले को लेकर पंचायत बैठाने की सलाह दी। पंचायत में ग्रामीणों ने दोनों की शादी करवाकर गांव से विदा करने का निर्णय लिया।

नवादा पंचायत के सरपंच हरिहर सिंह ने बताया कि बरौली थाना क्षेत्र के चंदन टोला गांव स्थित दुर्गा मंदिर में सोमवार को प्रेमी युगल की हिंदू रीति-रिवाज से शादी करा दी गई। साथ ही नवादा ग्राम कचहरी ने दोनों को पंचायत से बाहर जाने से संबंधित कागजात देकर विदा कर दिया। सरपंच ने बताया कि मामला पंचायत में आया था, जिसके बाद सभी लोगों से राय ली गई। ग्रामीणों की सलाह पर नवदंपत्ति को पंचायत से बाहर जाने का फरमान इसलिए सुनाया गया कि फिर गांव में कोई युवक या युवती ऐसा कदम नहीं उठा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का मानना है कि इससे गांव का माहौल खराब होता। अब इस प्रेमी युगल की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 July 2023 3:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story