रेल यात्री लूट व हत्या कांड: जीआरपी ने आरोपियों का निकाला जुलूस

रेल यात्री लूट व हत्या कांड: जीआरपी ने आरोपियों का निकाला जुलूस

डिजिटल डेस्क, कटनी। रेल यात्री लूट व हत्याकांड मामले में जीआरपी ने आरोपियों को लेकर सख्ती दिखाई। शुक्रवार को लूट के चार आरोपियों का पैदल जुलूस निकाला। इसमें आम्र्स एक्ट के एक आरोपी को भी शामिल किया गया था। जीआरपी का मकसद था कि अपराध करने वालों को कड़ा संदेश दिया जा सके। बताया गया है कि जीआरपी रेल यात्री से लूट के मामले में शिवा निषाद, राजा उर्फ साहिल निषाद, विष्णु ठाकुर, समीर निषाद को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जीआरपी कटनी जंक्शन स्टेशन से आरोपियों को पैदल लेकर निकली। वीआईपी रोड, सिविल लाइन होते हुए मुडवारा स्टेशन पहुंची। जिसके बाद सभी आरोपियों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची और वहां मेडिकल कराया। उसके बाद जीप से लेकर वापस जीआरपी थाने पहुंची। उल्लेखनीय है कि जीआरपी की कार्रवाई में कटनी आरपीएफ व क्राइम ब्रांच का समंवय रहा है।

संदेश देना उद्देश्य

जीआरपी का मुख्य उद्देश्य था कि इस तरह अपराध करने वालों को संदेश दिया जा सके। ताकि वे अपराध की दुनिया से दूर रहे। खास तौर से नए उम्र के लडक़े। जो गलत संगत में पडक़र अपराध की दुनिया में कदम रख देते हैं।

लोगों में चर्चा

जब जीआरपी आरोपियों को लेकर निकली, तो लोग तरह तरह की चर्चा करते नजर आए। अधिकतर का कहना था कि इतनी कम उम्र में ऐसी वारदातों में शामिल हैं। ऐसे लडक़ों का भविष्य क्या होगा? कुछ का कहना था कि जघन्य अपराध करने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। जिससे की दोबारा कोई इस तरह के वारदात को अंजाम न दे सके।

Created On :   15 July 2023 10:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story