हादसा: निर्माणाधीन टावर के ड्रेनेज लाइन में दम घुटने से दो की मौत, एक की हालत गंभीर

निर्माणाधीन टावर के ड्रेनेज लाइन में दम घुटने से दो की मौत, एक की हालत गंभीर
  • मालाड में निर्माणाधीन रहेजा टावर में हुई घटना
  • ड्रेनेज लाइन में दम घुटने से दो की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई. मालाड पूर्व के रानी सती मार्ग पर निर्माणाधीन रहेजा टावर की ड्रेनेज लाइन की सफाई करने उतरे मजदूरों में से दो की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें दो सगे भाई हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है। इस बाबत दिंडोशी पुलिस ने दुर्घटना मृत्यु (एडीआर) का मामला दर्ज किया है। मुंबई आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बुधवार दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल विभाग ने तीनों मजदूरों को बाहर निकाल कर जोगेश्वरी के ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टर लीना माने ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक को गंभीर हालत में आईसीयू में इलाज के लिए भर्ती कर लिया।

स्थानीय निवासी राम भोईटे ने बताया कि मजदूर रहेजा की कंस्ट्रक्शन साइट पर 40 फीट गहरी ड्रेनेज लाइन में काम करने उतरे थे। पहले एक मजदूर नीचे उतरा, जब वह नहीं लौटा तो दूसरा पता करने के लिए उतरा और फिर तीसरा। उनका आरोप है कि रहेजा बिल्डर और उसके ठेकेदार ने पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए थे। दिंडोशी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संबंधित लोगों के बयान दर्ज कर जांच की जा रही है, दोषी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस हादसे में रघु सोलंकी (50) और जावेद मेहंदी हसन शेख (35) की मौत हो गई है, जबकि अकीब मेहंदी हसन शेख (19) आईसीयू में भर्ती है।

Created On :   24 April 2024 5:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story