माइग्रेन की है परेशानी: सुनील केदार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

सुनील केदार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
सर्दी, खांसी, बुखार के कारण स्वाइन फ्लू की जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) के मेडिसिन वार्ड क्रमांक 52 अतिदक्षता विभाग में भर्ती पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक सुनील केदार पर बीते शुक्रवार से उपचार चल रहा है। इस दौरान उनका एमआरआई निकाला गया। हर रोज ईसीजी निकाला जा रहा है। इको समेत अन्य जरूरी जांच की गई है। उन्हें माइग्रेन की पुरानी बीमारी है। सोमवार को उनकी कोरोना व स्वाइन फ्लू की जांच की गई थी। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनकी छाती में कफ होने की जानकारी सूत्रों ने दी है। क्रिएटिनिन का प्रमाण बढ़ने से मंगलवार को उनकी एंजियोग्राफी नहीं की गई। जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, तब तक एंजियोग्राफी नहीं की जा सकेगी। मंगलवार को उनकी हालत स्थिर थी, लेकिन उन्हें बुखार है। सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों की टीम द्वारा उनकी नियमित जांच व निगरानी की जा रही है।

सर्दी, खांसी, बुखार के कारण स्वाइन फ्लू की जांच : गौरतलब है कि शुक्रवार को सुनील केदार को जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में 150 करोड़ रुपए घोटाला मामले में पांच साल की कैद व 12.50 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। सुनवाई के बाद उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल लाया गया। यहां उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्होंने माइग्रेन समेत छाती में दर्द होने की शिकायत की थी। तब से मेडिकल में उनका इलाज चल रहा है। इको, रक्तजांच, एमआरआई आदि जांच रिपोर्ट सामान्य आई है। उन्हें सोमवार से बुखार आ रहा है। इसके लिए अलावा सर्दी व खांसी होने से कोराेना व स्वाइन फ्लू की जांच की गई। रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बीच चिकित्सा विभाग की तरफ से जारी की गई सूचनाओं का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।

Created On :   27 Dec 2023 6:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story