उपक्रम: दैनिक भास्कर की पेशकश, स्वादिष्ट सूप और थिरके कदम

वुमन भास्कर क्लब एवं राजस्थानी महिला मंडल का ‘सूप फेस्ट-2023’

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डांस की मस्ती, नए-पुराने हिंदी गीतों की ताल पर थिरकते कदम और, गुलाबी ठंड के बीच गर्मागर्म सूप व स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद, यह सब कुछ वुमन भास्कर क्लब व राजस्थानी महिला मंडल के "सूप फेस्ट-2023’ में दिखाई दिया। एक ओर महिलाएं हेल्दी सूप, खानपान और कई तरह के गेम का आनंद ले रही थीं, वहीं दूसरी ओर नए-पुराने सुरीले गीतों की धुन पर कदम थिरक रहे थे।

घर से तैयार कर लाई गई सामग्री : राजस्थानी महिला मंडल सभागृह सीताबर्डी में आयोजित इस सूप फेस्ट-2023 में कई महिला संगठन की सदस्यों ने भाग लिया। पौष्टिक पदार्थों से परिपूर्ण आंवला, शहद, पुदीना, टोमेटो, पालक, शकरकंद, नारियल, स्वीट कॉर्न, दूध आदि से तैयार हॉट एंड कोल्ड सूप, ककड़ी, गाजर, शलजम, टमाटर, पुदीना आदि से तैयार सलाद, गर्मागर्म मूंग की पकौड़ी, पानी पूरी और कई तरह के स्नैक्स का स्वाद इन महिलाओं ने सूप फेस्ट में उठाया। नागपुर के इस प्रथम सूप फेस्टिवल की जानकारी देते हुए राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्ष शुभा धीरन ने बताया कि महिलाओं द्वारा सूप, सलाद, स्नैक्स व अन्य खानपान की सामग्री घर से तैयार कर लाई गई थी।

उपहार से किया गया सम्मान : सूप फेस्ट की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर वुमन भास्कर क्लब की चेयरपर्सन नेहा अग्रवाल, राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्ष शुभा धीरन, ज्योति हेडा, दर्शनी धनविजय, उषा राठी, श्रुति गांधी, पूनम राठी के हस्ते हुई। आयोजन के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न महिला मंडल की अध्यक्ष तथा सचिव का स्वागत-सत्कार किया गया। इस बीच गीत-संगीत में भाग लेकर नृत्य प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कुछ महिलाओं ने फनी गेम्स में भाग लेकर उपहार प्राप्त किए।

सफलतार्थ इन्होंने किए प्रयास : कार्यक्रम के दौरान गायिका भूमि ने बदन पे सितारे लपेटे..., हंसता हुआ नूरानी चेहरा..., कजरा मोहब्बत वाला... आदि कई सुरीले गीत प्रस्तुत किए। सूप फेस्ट की सफलतार्थ ज्योति हेडा, ऊषा राठी, श्रुति गांधी, पूनम राठी, ललिता मंत्री, रंजू चांडक, उषा चांडक, शोभा हेड़ा, रश्मि चांडक, शीला तापड़िया, निर्मला राठी, माधुरी मोदी, शोभा नबिरा, मीना सावल आदि ने अथक प्रयास किए।

Created On :   28 Dec 2023 8:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story