पहला चरण: 16 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले, 28 प्रतिशत हैं करोड़पति

16 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले, 28 प्रतिशत हैं करोड़पति
  • पहले चरण के 28 प्रतिशत उम्मीदवार हैं करोड़पति
  • 7 उम्मीदवारों के खिलाफ चल रहा हत्या का मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ लड़ रहे उम्मीदवारों में 16 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पहले चरण में संसद पहुंचने की जुगत में लगे 28 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं। इस चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी छिंदवाड़ा से कांग्रेस के नकुल नाथ हैं, जिन्होंने अपनी कुल संपत्ति 716 करोड़ रूपये बताई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने 2024 चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों में चुनाव लड़ रहे कुल 1,625 में से 1,618 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है। इसमें महाराष्ट्र की पांच और मध्यप्रदेश की छह सीटों के उम्मीदवार भी शामिल हैं।

7 उम्मीदवारों के खिलाफ चल रहा हत्या का मामला

एडीआर के मुताबिक 1,618 में से 252 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं तो 161 उम्मीदवारों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं। 7 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या (आईपीसी-302) का मामला चलने की जानकारी चुनाव आयोग को दी है। दलगत हिसाब से देखें तो पहले चरण के लिए घोषित राजद के सभी चार उम्मीवारों (100 प्रतिशत) पर आपराधिक मामले हैं। डीएमके के 22 में से 13 (59 प्रतिशत), सपा के 7 में से 3 (43 प्रतिशत), तृणमूल कांग्रेस के 5 से 2 (40 प्रतिशत), भाजपा के 77 में से 28 (36 प्रतिशत), अन्नाडीएमके के 36 में से 13 (36 प्रतिशत), कांग्रेस के 56 में 19 (34 प्रतिशत) उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मामले हैं।

डीएमके के 97 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

पहले चरण के उम्मीदवारों की वित्तीय स्थिति का आकलन किया जाए तो 1,618 में से 450 (28 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं। राजद के सभी चारों उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं तो ये सभी चारों उम्मीदवार करोड़पति भी हैं। अन्नाडीएमके के 97 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं तो डीएमके के 96 प्रतिशत के पास करोड़ों की संपत्ति है। पहले चरण में भाजपा के 90 प्रतिशत, कांग्रेस के 88 प्रतिशत तो तृणमूल कांग्रेस के 80 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं।

उम्मीदवारों की औसत संपत्ति है 4.51 करोड़

पहले चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.51 करोड़ रूपये है। इसमें सबसे अमीर उम्मीदवार छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ हैं, जिनकी कुल संपत्ति 716 करोड़ रूपये है। इरोड सीट से चुनाव लड़ रहे एआईएडीएमके के अशोक कुमार 662 करोड़ संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर तो भाजपा टिकट पर शिवगंगा से उम्मीदवार डी यादव टी 304 करोड़ की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

रामटेक के कार्तिक डोके के पास है सिर्फ 500 रूपये

सबसे कम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवारों में थूटुक्क्ुडी (तमिलनाडु) से निर्दलीय उम्मीदवार पोनराज के, महाराष्ट्र की रामटेक (महाराष्ट्र) से निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिक जी डोके और तमिलनाडु की चेन्नई उत्तर से निर्दलीय उम्मीदवार सूरियामुत्थु का नाम शामिल है। पोनराज ने के पास कुल 320 रूपये हैं तो कार्तिक डोके और सूरियामुत्थु ने अपनी संपत्ति सिर्फ 500-500 रूपये बताई है। यही नहीं, पहले चरण के 10 उम्मीदवारों ने तो अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है।

Created On :   8 April 2024 3:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story