संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा

संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा
सत्र की कुल 17 बैठकें होंगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान सत्र की कुल 17 बैठकें होंगी। यह जानकारी केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ट्वीट कर दी।

श्री जोशी ने कहा, “संसद का मॉनसून सत्र आगामी 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। 23 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य कामकाज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं”। जानकारी के मुताबिक सत्र की शुरूआत में बैठक पुराने संसद भवन में हो सकती है। बाद में नए संसद भवन में सत्र चलने की उम्मीद है। मॉनसून सत्र काफी हंगामेदार होने की संभावना है। मणिपुर में जारी हिंसा और विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई के कथित दुरूपयोग के मसले पर विपक्ष द्वारा संसद में हंगामा करने के पूरे आसार हैं। सरकार ने सत्र के दौरान सदन में समान नागरिक संहिता बिल पेश करने की तैयारी में भी है। इस पर हंगामा होना तय है।

Created On :   1 July 2023 12:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story