उचित मूल्य की दुकान वार्ड में ही संचालित किये जाने मांग

Demand to operate fair price shop in the ward itself
उचित मूल्य की दुकान वार्ड में ही संचालित किये जाने मांग
पन्ना उचित मूल्य की दुकान वार्ड में ही संचालित किये जाने मांग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। किशोरगंज मोहल्ले के निवासियों द्वारा जिला खाद्य अधिकारी को एक आवेदन पत्र देते हुये वार्ड की शासकीय उचित मूल्य की दुकान यहीं पर संचालित किये जाने मांग करते हुये आवेदन पत्र दिया है। दर्जनों की संख्या में हस्ताक्षर युक्त दिये गये आवेदन पत्र में उल्लेख किया गयाा है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान वार्ड नंबर २०, २१ जो कि लालू श्रीवास्तव के मकान श्री जुगल किशोर जी मंदिर के पीछे किराये से खुली थी उक्त दुकान सेल्समेन इदरीश द्वारा मनमानी करके वार्डवासियों को परेशान करने की नियत से श्री बल्देव जी मंदिर के पीछेे महिला भवन के पास ले गया जिससे वार्ड वासियों को अत्याधिक परेशानी हो गई है। वार्ड के बहुत सारे लोग वृद्ध है जो कि वहां जाकर राशन नही ले पायेगें। आवेदन पत्र के माध्यम से वार्ड में ही उचित मूल्य की दुकान खोले जाने की मांग की है। 

Created On :   4 July 2022 6:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story