स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर खोजेगा का टीबी के मरीज

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर खोजेगा का टीबी के मरीज

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत राजगढ़ में टीबी नोटिफिकेशन पखवाड़ा 20 सितंबर से 20 अक्टूबर तक जिले में टीबी नोटिफिकेशन की वृद्धि हेतु जिले में निक्षय उत्सव के रूप में पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रथम गतिविधि के रूप में मीडिया एडवोकेसी वर्कशॉप होटल संस्कृति राजगढ़ में आयोजित की गई। जिसमें डॉ. एस.के. मित्तल जिला क्षय अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में इस पखवाड़े अंतर्गत पंजीकृत पॉजिटिव क्षय रोगियों के ग्रामों में आशा कार्यकर्ता/स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे प्रारंभ किया गया है एवं कार्यकर्ताओं द्वारा चौपाल पर चर्चा डॉट प्रोवाइडर मीटिंग एवं स्क्रोलिंग आदि जिससे अधिक से अधि कइस पखवाड़े में क्षय मरीजो को खोजा जा सके। जिला क्षय अधिकारी ने बताया कि क्षय रोग ग्लोबल लेवल पर प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2025 तक क्षय उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है एवं मध्य प्रदेश में दिसंबर 2024 तक रखा है। इस संबंध में बताया गया कि विश्व का पांचवा हिस्सा केवल भारत में क्षय रोग का फैला हुआ है। इस एक मिनिट में एक व्यक्ति की मृत्यु क्षय रोग से होती है। क्षय रोग की जांच, निदान एवं उपचार के बारे में विस्तार से चर्चा की। भारत में लगभग 1100 से 1200 मृत्यु प्रतिदिन होती हैं। जिले में पंजीकृत सामान्य क्षय रोगियों की अनिवार्य रूप से दवा प्रतिरोधक पता हेतु सीबीनॉट जांच की जाती है। जिससे दवा प्रतिरोधी निकलने पर 6 से 9 माह तक इलाज किया जाता है साथ ही प्रत्येक क्षय रोगियों को इलाज चलने तक भारत सरकार द्वारा 500 रूपये प्रतिमाह निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत राशि प्रदान की जाती है । इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. यदु, जिला क्षय अधिकारी डॉ. एस.के. मित्तल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन.एच.एम. श्री शैलेंद्र सोलंकी समस्त कार्यक्रम अधिकारी डी.सी.एम., एन.जी.ओ. संचालक एवं पत्रकारगण आदि उपस्थित रहें।

Created On :   29 Sep 2020 10:24 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story