लोकल ट्रेनों में सभी को यात्रा की अनुमति न मिली तो तोड़ेंगे कानून - MNS की चेतावनी 

If everyone is not allowed to travel in local trains, Then we will break the law - warning of MNS
लोकल ट्रेनों में सभी को यात्रा की अनुमति न मिली तो तोड़ेंगे कानून - MNS की चेतावनी 
लोकल ट्रेनों में सभी को यात्रा की अनुमति न मिली तो तोड़ेंगे कानून - MNS की चेतावनी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, पर अनलॉक के बाद जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। इसलिए महानगर की लाईफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में सभी को यात्रा की अनुमति की मांग भी तेज हो रही है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने चेतावनी दी है कि यदि लोकल ट्रेनों में सबकों आयात्रा की अनुमति नहीं दी गई, तो हम कानून तोड़ने को विवश होंगे। मनसे महासचिव संदीप देशपांडे ने बेस्ट बस में भीड़ का वीडियो ट्वीट कर ठाकरे सरकार से सवाल किया है कि क्या बस की भीड़ से कोरोना का खतरा नहीं है। क्या सिर्फ लोकल ट्रेन से ही कोरोना का खतरा है। उन्होंने कहा कि लगता है, सरकार को जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। खासकर, मुंबई के बाहर नालासोपारा, वसई, विरार, ठाणे, कल्याण, अंबरनाथ, बदलापुर कर्जत और कसारा आदि उपनगरों से आने वाले नागरिकों का आधा दिन बस के सफर में ही बीत रहा है। इससे लोग नाराज हैं।

फिलहाल बस ही एकमात्र है विकल्प

अनलॉक कि प्रक्रिया के साथ ही मुंबई में दफ्तर, दुकान, मॉल आदि खोल दिए गए हैं। लेकिन मुंबई की लाईफ लाईन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में आम यात्रियों को यात्रा की अनुमति न होने से बसों में भारी भीड़ हो रही है। फिलहाल लोकल ट्रेनों में सिर्फ अतिआवश्यक सेवा से जुड़े लोगों को ही आने जाने की अनुमति है। उसके लिए सरकार की ओर से बकायदा क्यू आर कोड जारी किया गया है। सड़कों पर जाम की स्थिति के चलते लोग बस में चार-चार घंटे की कष्टदायी यात्रा कर लोग रोजी-रोटी के लिए काम पर जा रहे हैं। गौरतलब है कि मुंबई की लोकल ट्रेनों मे प्रतिदिन करीब 60 लाख लोग यात्रा करते थे। 

Created On :   18 Sep 2020 3:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story