एलकेजी से लेकर पांचवी तक के छात्र-छात्राओं को थरमस वितरण किया गया

Thermos was distributed to the students of LKG to class V.
एलकेजी से लेकर पांचवी तक के छात्र-छात्राओं को थरमस वितरण किया गया
बलिया एलकेजी से लेकर पांचवी तक के छात्र-छात्राओं को थरमस वितरण किया गया

डिजिटल डेस्क, बलिया  सर्व समाज विकास ट्रस्ट के बैनर तले सिंह कटारा पनिसरा टीका देवरी रसड़ा बलिया पर संस्था के संस्थापक रणजीत सिंह (पप्पू जी) के द्वारा आदर्श दलित शिक्षण संस्थान टीका देवरी के एलकेजी से लेकर पांचवी तक के छात्र और छात्राओं को 300 थरमस वितरण किया गया।थरमस पाकर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। संस्था के संस्थापक रणजीत सिंह (पप्पू) के  छोटे अनुज कार्यक्रम के व्यवस्थापक मुन्ना सिंह ने वार्ता के दौरान बताया कि हम लोग हमेशा से सामाजिक कार्य करते रहते हैं मेरा कार्य करने का मकसद बच्चों की शिक्षा में अल्ख जगाना, एवं गरीबों बेसहारों को मदद करने का कार्य करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान दलित शिक्षा संस्थान टीका देवरी के प्रबंधक मधुराम राजभर, प्रधानाचार्य सीदेश्वर, सहायक अध्यापक विक्रम, रघुनाथ, सत्येंद्र, अजय, गोपी, सुनीता, गुंजा, नेहा, मुन्ना सिंह, पुर्व जिला पंचायत सदस्य जनार्दन राजभर, धन जी, रामाषिस सिंह, रामबहादुर सिंह (मल्लू) जंगली सिंह, जयप्रकाश सिंह, बड़क, समस्त वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे!

Created On :   31 Aug 2022 12:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story