किसान के दो लाख दस हजार स्कूटी की डिग्गी से हुए गायब।

Two lakh ten thousand were missing from the scooty of the farmer.
किसान के दो लाख दस हजार स्कूटी की डिग्गी से हुए गायब।
पुलिस ने खंगाले बाजार के सीसीटीवी कैमरा किसान के दो लाख दस हजार स्कूटी की डिग्गी से हुए गायब।

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। सालीचौका नगर में बढ़ते अपराध पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं हाल ही में नगर एवं आसपास के क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा हैं। और अपराधों को रोकने में पुलिस असक्षम साबित हो रही है, नशेड़ी एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का खौफ आम जनों में बढ़ रहा है, रोजाना मचा रहे हैं उत्पात पुलिस नहीं करती कार्यवाही।

गुरुवार दोपहर 12:25 पर आमढाना निवासी कृषक माधव सिंह पटेल ने यूको बैंक से पैसे निकालकर अपनी गाड़ी की डिग्गी में रखें और थोड़ी देर बाद रुपयों से भरा थैला गायब हो गया माधव सिंह पटेल ने बताया उन्होंने यूको बैंक में एफ डी के जमा रूपये दो लाख दस हजार निकाले और गाडी की डिग्गी मे रूपये से भरा थैला रखा इसके बाद गाड़ी का पंचर बनवाने के लिए बसुरिया रोड की एक दुकान पर पंचर बनबाकर सामने ही ममार इलेक्ट्रिकल पर समान खरीदा। खरीदी रूपये देने लिए उन्होने गाड़ी की डिग्गी खोली तो उसमें से रुपयों से भरा थैला गायब था घटना के बाद तत्काल माधव सिंह पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई ईएसआई विजय पटेल द्वारा घटना की जांच की एवं बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरा निकलवाई। सीसीटीवी फुटेज में कुछ भी हाथ नहीं लगा, वारदात पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है, वही एएसआई विजय पटेल ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बरहाल दिनदहाड़े इतनी बड़ी चोरी की बाजार से आम लोगों में दहशत व्याप्त देखी जा रही है।

 

Created On :   21 April 2022 12:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story