पन्ना: छात्रवृत्ति के लंबित भुगतान का करें निराकरण

छात्रवृत्ति के लंबित भुगतान का करें निराकरण
  • छात्रवृत्ति के लंबित भुगतान का करें निराकरण
  • छात्रवृत्ति का शत-प्रतिशत भुगतान वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार ने जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति का भुगतान वित्तीय वर्ष में ही करने के संबंध में जारी शासन के निर्देशों के तहत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और सभी संकुल प्राचार्यों को छात्रवृत्ति का शत-प्रतिशत भुगतान वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन जिले में अब भी शैक्षणिक सत्र 2022-23 एवं 2023-24 के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति का भुगतान लंबित है। प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा गत दिवस आयोजित बैठक में छात्रवृत्ति के लंबित भुगतान पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई है। जिला कलेक्टर द्वारा इस संबंध में निर्देशित किया गया है कि पूर्व शैक्षणिक सत्र के लंबित छात्रवृत्ति के प्राप्त आवेदन पत्रों का शत प्रतिशत सत्यापन कर स्वीकृत व वितरण की कार्यवाही अविलंब करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़े -करुणामय अमृत जन कल्याण समिति द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

Created On :   19 April 2024 9:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story