पन्ना: कमरा खुला था कुंडी टूटी थी २ लाख ५० हजार रूपए नगदी की चोरी

कमरा खुला था कुंडी टूटी थी २ लाख ५० हजार रूपए नगदी की चोरी
  • कमरा खुला था कुंडी टूटी थी २ लाख ५० हजार रूपए नगदी की चोरी
  • शाहनगर के ग्राम खमतरा में हुई घटना, मामला दर्ज, पुत्र पर चोरी का संदेह

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जमीन बेंचने से मिले २ लाख ५० हजार रूपए घर के अंदर कमरे के डिब्बे से चोरी हो जाने की घटना सामने आई है। फरियादी व उसकी पत्नी दिनांक २० मार्च की रात को करीब ११ बजे खाना खाकर कमरे में सो गए थे। दिनांक २१ मार्च को फरियादी जागा तो दरवाजा खुला था दरवाजे की कुंडी टूटी थी कमरे के अंदर डिब्बे में २ लाख ५० हजार रूपए चोरी हो गए थे। पूरे मामले की रिपोर्ट फरियादी द्वारा शाहनगर थाने में दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४५७, ३८० के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फरियादी बालकिशन यादव पिता स्वर्गीय भगवत यादव उम्र ५८ वर्ष निवासी खमतरा थाना शाहनगर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह खेती का काम करता है।

यह भी पढ़े -खाद्य विभाग द्वारा दुग्ध विक्रेताओं से लिए गए दूध के सैम्पल

२० मार्च गुरूवार को रात्रि ११ बजे भोजन कर वह तथा उसकी पत्नी कमरे में सो गए थे पुत्र अन्नू यादव मकान के पीछे बने कच्चे वाले कमरे में सोया था। २१ मार्च को सुबह ४ बजे वह सोकर उठा तो दरवाजा खुला था दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी जिस पर तत्काल उसने अपनी पत्नी छोटी बाई को जगाया तथा जमीन के बेचें हुए २ लाख ५० हजार रूपए अंदर कमरे के डिब्बे में रखे थे जिन्हें वह देखने गया तो उसमें रूपए नहीं थे जिससे वह घबड़ा गया और रोने लगा तब लडक़ा कमरे में आ गया पँूछा कि क्या हो गया है। मैने कहा कि यहां पर रूपए रखे थे जो तूने तो नहीं ले लिए है फिर मैंने पत्नी से पूँछा तो पत्नी और लडक़े ने बताया कि हमें नहीं ंपता है। हम तीनों ने घर में रूपए की तलाश की नहीं मिले। कमरें में रखे ढाई लाख रूपए नगद जिनमें ५००-५०० व १००-१०० के नोट थे तथा एक प्लास्टिक की पन्नी में लपेटकर डिब्बे में रखे थे। जिसे कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजे की कुंडी तोडकर घर में घुसकर चोरी करके ले गया है। फरियादी ने रूपयों की चोरी की वारदात को लेकर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में अपने पुत्र अन्नू यादव पर संदेह जताया है।

यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने आयोजित की बार्डर मीटिंग

Created On :   23 March 2024 8:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story