मिल्ट्री स्कूल में स्टैंडर्ड राइटिंग स्पर्धा के पुरस्कार वितरित

मिल्ट्री स्कूल में स्टैंडर्ड राइटिंग स्पर्धा के पुरस्कार वितरित
  • स्टैंडर्ड राइटिंग स्पर्धा
  • मिल्ट्री स्कूल में आयोजन
  • राइटिंग स्पर्धा के पुरस्कार वितरित

डिजिटल डेस्क, पुलगांव. स्थानिक इंडीयन मिल्ट्री स्कूल में भारतीय मानद ब्यूरो द्वारा निर्मित स्टैंडर्ड क्लब द्वारा लेखन परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ क्रमांक प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

यहां आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के कमांडंट के.एच.पाटील ने की। अतिथि के रूप में मुख्याध्यापक रविकिरण भोजने, प्रकल्प नियंत्रक ईशा खुराणा, संसाधन संघ प्रमुख प्रा.विक्रांत रोटकर, संसाधन कार्य सदस्य पराग चिचपाने, विद्यालय के मेंटर प्रा.स्वप्निल जगताप उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रा.रोटकर ने भारतीय मानद ब्यूरो का भारतीय समाज में होनेवाले महत्व संदर्भ में मार्गदर्शन किया।

इस स्पर्धा में कुल 20 विद्यार्थी शामिल हुए। उसमेंसे हिमांशु निकुरे प्रथम, आर्यन अर्थशील द्वितीय, भीमेश मेंढे तृतीय तथा ओम खत्री को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। संचालन हिमांशु निकुरे ने तथा आभार प्रदर्शन आर्यन अर्थशील ने किया।

Created On :   9 Aug 2023 2:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story