दबिश: अश्लील फिल्म बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 18 पर मामला दर्ज

अश्लील फिल्म बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 18 पर मामला दर्ज
  • लोनावला के पाटण में बंगला चालक सहित 13 गिरफ्तार
  • आरोपियों में 5 महिलाओं का है समावेश
  • पुलिस मामले की कर रही अधिक पड़ताल

डिजिटल डेस्क, पुणे। लोणावला (पुणे) । मावल तहसील के पाटण में एक निजी बंगले में अश्लील फिल्म बनाने के मामले में ग्रामीण पुलिस ने शुक्रवार की देर रात 13 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमे 5 महिलाएं भी शामिल है, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने पर सभी को 00 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है, जबकि हिरासत में ली गई महिलाओं को नारी सुधार गृह भेजा गया है। इस मामले में लोणावला ग्रामीण पुलिस के उप निरीक्षक भारत भोसले की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है।

जानकारी के अनुसार ग्रामीण पुलिस को सूचना मिली कि, पाटण गांव की सीमा में स्थित अर्णव विला नामक बंगले में कुछ लोग अश्लील फिल्म बना रहे हैं। जानकारी मिलते ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक रमेश चोपडे व सहायक पुलिस अधीक्षक सत्यसाई कार्तिक के मार्गदर्शन में अर्णव विला पर पुलिस ने छापा मारा। . इस कार्रवाई में पुलिस ने वहां से 18 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया इनमें से 10 पुरुषों व बंगला मालिक तथा बंगला किराए पर देनेवालों 3 लोगों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि घटनास्थल से हिरासत में ली गई 5 महिलाओं को नारी सुधार गृह भेज दिया गया है।

इनकी हुई गिरफ्तारी : पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान विष्णु मुन्नासाहब साओ (30, 16 परगना, कोलकत्ता), जावेद हबीबुल्ला खान (35, जिला बस्ती, उत्तरप्रदेश), बुद्धसेन बरदानीलाल श्रीवास (29, चंद्रपुर), समीर मेहताब आलम (26, उत्तरप्रदेश), अनुप मिथीलेष चौबे (29, मुंबई), रामकुमार श्रीभगवान यादव (21, हरियाणा), राहुल सुरेश नेवरेकर (38, ठाणे), मेकअप आर्टिस्ट अनिकेत पवन शर्मा (9, सूरत, गुजरात), वंशज सचीन वर्मा (21, देहरादून), मनीश हीरामण चौधरी (20, हरीयाणा), बंगला मालिक सुखदेव चांगदेव जाधव (52, मावल), आकेष गौतम शिंदे (32, मावल) व सनी विलास शेंडगे (35, मावल) को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मौके से पकड़ी गई 5 महिलाओं को हिरासत में लेकर उन्हें नारी सुधार गृह भेजा गया है। इन सभी 18 लोगों पर भादवि की धारा 292, 293, 34 सूचना तकनीक अधिनियम 2008 कानून की धारा 67, 67 (A), स्त्रियों के अश्लील चित्रिकरण अधिनियम 1986 कानून की धारा 3, 4, 6, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

-6.72 लाख का माल जब्त : पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान फिल्म बनाने के लिए इस्तेमाल होनेवाले कैमरे व अन्य सामान सहित 6 लाख 72 हजार रुपए का सामान भी जब्त किया है। सहायक पुलिस अधीक्षक सत्यसाई कार्तिक ने बताया कि, इन सभी लोगों को विस्तार से पूछताछ की जाएगी। हमें आशंका है कि, इन लोगों ने इससे पहले भी इस प्रकार की अश्लील फिल्में बनाई है और यह एक बड़ा रैकेट होने की आशंका भी है। इस मामले की जांच लोनावला ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर धुमाल कर रहे हैं।

भारत में प्रतिबंधित है अश्लील फिल्मों का चित्रिकरण : ज्ञात हो कि, भारत में अश्लील फिल्में बनाने और उसकी खरीदी-बिक्री के साथ ही प्रसारण पर भी बंदी है। लेकिन कुछ लोग कानून को धता बताते हुए आर्थिक फायदे के लिए बड़े पैमाने पर अश्लील फिल्में बनाने का गोरखधंधा कर रहे हैं।

Created On :   30 March 2024 1:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story