रामटेक: किट्स टीम बनीं प्रथम महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता, पहला महिला मैच

किट्स टीम बनीं प्रथम महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता, पहला महिला मैच
  • विदर्भ का पहला महिला क्रिकेट टूर्नामेंट
  • 10 मार्च को समर्थ प्राइमरी स्कूल के मैदान पर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ

डिजिटल डेस्क, रामटेक। मातृका फाउंडेशन रामटेक की ओर से महिला दिवस के अवसर पर 10 मार्च को समर्थ प्राइमरी स्कूल के मैदान पर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया। इसमें 10 महिला क्रिकेट टीम ने भाग लिया। यह विदर्भ का पहला महिला क्रिकेट टूर्नामेंट बताया गया। प्रतियोगिता में 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं ने भाग लिया। महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में मनरेथा टीम बिजेवाड़ा, के.बी .सी. टीम खैरी बिजेवाड़ा, रानी लक्ष्मीबाई, अभिरुचि क्लब, किट्स क्लब, भागीमारी संघ, गोंड महिला क्लब, सावित्री फुले, अहिल्याबाई, किड्स कॉलेज संघ मातृका संघ सहित 10 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर मातृका फाउंडेशन ने महिला गीत ‘लढ़ना तेरी फितरत है, तू लढ़ और आगे बढ़’ जारी किया। गीत डॉ.अंशुजा किमतकर द्वारा लिखा गया है। संगीत और गायन यामिनी पायघन द्वारा किया गया है। जबकि वीडियोग्राफी और संपादन भूपेन्द्र बर्वे द्वारा किया गया। टूर्नामेंट का अंतिम मुकाबला मातृका संघ और किट्स क्लब के बीच हुआ। किट्स विमेंस क्लब को विजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ। मातृका टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को पुरस्कार दिया गया। इसी तरह सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गुरुदास राऊत, विधायक आशीष जयसवाल, प्राचार्य अविनाश श्रीखंडे, रामचन्द्र जोशी, ज्योति कोल्हेपारा सहित अन्य उपस्थित थे। क्रिकेट प्रतियोगिता की सफलता के लिए मातृका फाउंडेशन की सदस्य श्रीमती लक्ष्मी मात्रे, श्रीमती वैशाली जीवतोड़े, श्रीमती शोभा अडामे, कु. श्रेया डामरे,श्रीमती करुणा रोकड़े, नलिनी चौधरी, रश्मी काठीकर, सुरेखा माकड़े, लक्ष्मीकांत तिरबुडे, आनंद रहाटे, वेद प्रकाश मुकादम, ऋषि किमतकर, सारंग पंडे, हेमंत रेवस्कर, नामदेव राठौड़, सुभाष चव्हाण, कोच आयुष पैसाडेली, अमित आकरे, कुणाल दमाहे, मनीष बांगरे और अन्य ने अथक प्रयास किया।

महिला दिवस : पुलक मंच परिवार ने किया सम्मान

उधर अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच और राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच महावीर वार्ड नागपुर द्वारा पुलक मंच परिवार कार्यालय महावीरनगर में आयोजन किया गया। प्रमुख अतिथि नीता चंद्रकांत वेखंडे, अमरस्वरूप परिवार की विश्वस्त नीता मनीष मेहता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मंच की अध्यक्ष कल्पना सावलकर ने की। सत्कारमूर्ति सुधाबेन भरतभाई बाटविया, जयश्री राजेंद्र नखाते थीं। संचालन स्वाति तुपकर ने किया। अतिथियों का परिचय मनीषा शहाकार, विभा भागवतकर ने दिया। सम्मान पत्र का वाचन प्रतिभा नखाते ने किया। प्रस्तावना कल्पना सावलकर, आभार शुभांगी लांबाडे ने माना। गोंधली नृत्य बालिका काव्या लोहे ने प्रस्तुत किया। सुधाबेन बाटविया, जयश्री नखाते का शाॅल- श्रीफल, सम्मानपत्र, मोतियों की माला,धर्म दुपट्टा, किताब देकर शुभांगी लांबाडे, योगिता जैन, ममता रणदिवे, नीता वेखंडे, नीता मेहता ने किया। अंबानगर स्नेह महिला मंडल की महिलाओं का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर सत्कार के जवाब में जयश्री नखाते ने कहा कि महिलाओं में सहनशक्ति अधिक होती हैं। महिलाओं में विश्वास सहानुभूति होती हैं। महिला परिवार के साथ समाज और देश का नाम रोशन करती हैं। कार्यक्रम में मनीषा नखाते, नीलिमा भुसारी, स्वाति महात्मे, सुनंदा मचाले, अर्चना गडेकर, निकिता मुधोलकर, शीला भांगे, मंगला मेंढे, वैजयंती कापसे आदि उपस्थित थे।


Created On :   12 March 2024 9:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story