मध्य रेलवे: सांगली-मिरज लाइन पर करने वाले हैं सफर तो खबर आपके लिए- लगेगा मेगा ब्लॉक

सांगली-मिरज लाइन पर करने वाले हैं सफर तो खबर आपके लिए- लगेगा मेगा ब्लॉक
  • सांगली-मिरज लाइन पर लगेगा मेगा ब्लॉक
  • पुणे मंडल की ओर से ट्रैक दोहरीकरण का कार्य

डिजिटल डेस्क, पुणे। मध्य रेलवे, पुणे मंडल की ओर से ट्रैक दोहरीकरण और विभिन्न इंजीनियरिंग, एसएंडटी कार्यों के लिए सांगली-मिरज खंड पर 20 जनवरी तक ट्रैफिक ब्लॉक संचालित किया जा रहा है। इसके चलते कुछ रेल गाडियां प्रभावित होंगी I कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। यह मेगा ब्लॉक दोहरीकरण, बुनियादी ढांचे के रखरखाव और सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन का साथ दें।

19 जनवरी को यात्रा प्रारंभ होनेवाली जिन गाड़ियों का रद्दीकरण किया गया हैं उनमें 11029 मुंबई –कोल्हापुर कोयना एक्सप्रेस। 11030 कोल्हापुर -मुंबई कोयना एक्सप्रेस, 17411 मुंबई – कोल्हापुर महालक्ष्मी एक्सप्रेस, 01548 कोल्हापुर-मिरज पैसेंजर, 01024 कोल्हापुर –पुणे एक्सप्रेस विशेष, 01023 पुणे - कोल्हापूर एक्स्प्रेस विशेष, 01546 मिरज - कुर्डूवाडी पॅसेंजर, 01545 कुर्डूवाडी -मिरज पॅसेंजर और 20 जनवरी को रद्द की गई गाड़ियों में 01024 पुणे - कोल्हापुर –पुणे एक्सप्रेस विशेष, 17411 मुंबई - कोल्हापुर महालक्ष्मी एक्सप्रेस का समावेश है।

गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन, ओरिजिनेशन

1. 19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 22155 कलबुर्गी -कोल्हापुर एक्सप्रेस की यात्रा अरग में समाप्त हो जाएगी अर्थात अरग -कोल्हापुर के बीच रद्द रहेगी।

2. 19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाडी संख्या 01544 कोल्हापुर -मिरज डेमू की यात्रा जयसिंगपुर में समाप्त हो जाएगी अर्थात जयसिंगपुर – मिरज के बीच रद्द रहेगी I

3. 19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाडी संख्या 01542 कोल्हापुर – सातारा डेमू की यात्रा जयसिंगपुर में समाप्त हो जाएगी अर्थात जयसिंगपुर – सातारा के बीच रद्द रहेगी I

4. 18 जनवरी को हजरत निजामुद्दीन से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12148 हजरत निजामुद्दीन -कोल्हापुर एक्सप्रेस की यात्रा किर्लोस्कर वाडी में समाप्त होगी अर्थात किर्लोस्कर वाडी– कोल्हापुर के बीच रद्द रहेगी I

5. 19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 07352 लोंडा -मिरज की यात्रा शेडबल में समाप्त होगी अर्थात शेडबल – मिरज के बीच रद्द रहेगी I

6. 19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 17332 हुबली -मिरज की यात्रा शेडबल में समाप्त होगी अर्थात शेडबल – मिरज के बीच रद्द रहेगी I

7. 19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 22156 कोल्हापुर -कलबुर्गी एक्सप्रेस अरग से कलबुर्गी के लिए रवाना की जाएगी अर्थात कोल्हापुर- अरग के बीच रद्द रहेगी।

8. 19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 11045 कोल्हापुर – धनबाद एक्सप्रेस कूर्डू वाडी से धनबाद के लिए रवाना की जाएगी अर्थात कोल्हापुर - कुर्डूवाडी के बीच रद्द रहेगी I

9. 19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 11404 कोल्हापुर – नागपुर एक्सप्रेस कुर्डूवाडी से नागपुर लिए रवाना की जाएगी अर्थात कोल्हापुर - कुर्डूवाडी के बीच रद्द रहेगी I

10. 19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 01541 सातारा -कोल्हापुर डेमू जयसिंगपुर से कोल्हापुर लिए रवाना की जाएगी अर्थात सातारा - जयसिंगपुर के बीच रद्द रहेगी I

11. 19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 01543 मिरज -कोल्हापुर डेमू जयसिंगपुर से कोल्हापुर लिए रवाना की जाएगी अर्थात मिरज - जयसिंगपुर के बीच रद्द रहेगी I

12. 19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 11039 कोल्हापुर -गोंदिया एक्सप्रेस से पुणे से गोंदिया लिए रवाना की जाएगी अर्थात कोल्हापुर - पुणे के बीच रद्द रहेगी I

13. 19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 11426 कोल्हापुर -पुणे डेमू सातारा से पुणे के लिए रवाना की जाएगी अर्थात कोल्हापुर - सातारा के बीच रद्द रहेगी I

14. 19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 17331 मिरज -हुबली अनारक्षित एक्सप्रेस सांबरे से हुबली के लिए रवाना की जाएगी अर्थात मिरज - सांबरे के बीच रद्द रहेगी I

15. 19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 17333 मिरज -कैसलरॉक एक्सप्रेस सांबरे से कैसलरॉक के लिए रवाना की जाएगी अर्थात मिरज - सांबरे के बीच रद्द रहेगी I

16. 19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 16590 मिरज -बेंगलुरु एक्सप्रेस बेलगांव से बेंगलुरु के लिए रवाना की जाएगी अर्थात मिरज - बेलगांव के बीच रद्द रहेगीI

17. 19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 17416 कोल्हापुर -तिरुपति हरिप्रिया एक्सप्रेस बेलगांव से तिरुपति के लिए रवाना की जाएगी अर्थात कोल्हापुर - बेलगांव के बीच रद्द रहेगी I

18. 19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 16542पंढरपुर -यशवंतपुर एक्सप्रेस बेलगांव से यशवंतपुर के लिए रवाना की जाएगी अर्थात पंढरपुर- बेलगांव के बीच रद्द रहेगी I

19. 19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 01547 मिरज -कोल्हापुर डेमू जयसिंगपुर से कोल्हापुर के लिए रवाना की जाएगी अर्थात मिरज - जयसिंगपुर के बीच रद्द रहेगी I

20. 19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 07351 मिरज- लोंडा एक्सप्रेस शेडबल से लोंडा के लिए रवाना की जाएगी अर्थात मिरज- शेडबल के बीच रद्द रहेगी I

21.19 जनवरी को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 11425 पुणे - कोल्हापुर एक्सप्रेस सातारा से कोल्हापुर के लिए रवाना की जाएगी अर्थात पुणे - सातारा के बीच रद्द रहेगी I


Created On :   19 Jan 2024 4:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story