वर्धा: बोरगांव मेघे के गिट्टी खदान इलाके के नागरिकों ने स्थाई पट्टे देने की मांग की

बोरगांव मेघे के गिट्टी खदान इलाके के नागरिकों ने स्थाई पट्टे देने की मांग की
  • मनसे ने जिलाधिकारी कार्यालय पर निकाला मोर्चा
  • नागरिकों ने स्थाई पट्टे देने की मांग की

डिजिटल डेस्क, वर्धा. शहर से सटे बोरगांव मेघे स्थित वार्ड क्रमांक 1 के गिट्टी खदान परिसर में अनेक नागरिक वर्षों से मकान बनाकर रह रहे हैं। इसमें डेढ़ हजार परिवार शामिल हैं। इन परिवारों को स्थायी पट्टे देने की मांग को लेकर बुधवार, 6 मार्च को मनसे के नेतृत्व में नागरिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला। परिसर में मकान बनाकर रहनेवाले इन परिवारों को स्थायी पट्टे देने की मांग कई बार जिलाधिकारी से की गई लेकिन इस ओर नजरअंदाज किया गया।

इससे नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। ऐसे में मनसे जिलाध्यक्ष शंकर पोटफोड़े के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया। दौरान शहर के मुख्य मार्ग से भ्रमण कर मोर्चा जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा। जहां विभिन्न मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। मांगे मंजूर नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी शंकर पोटफोड़े ने दी। मोर्चा में मनसे पदाधिकारियों के साथ-साथ पीड़ित महिला, पुरुष मौजूद थे।


Created On :   7 March 2024 2:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story