छापा: रेत तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई , वाहन, जेसीबी समेत 2.15 करोड़ का माल पकड़ा

  • जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक का सोनेगांव बाई रेत डिपो पर छापा
  • 21 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
  • राजस्व दस्तावेज में हेराफेरी आई सामने

डिजिटल डेस्क, वर्धा। जिले के देवली पुलिस थानांतर्गत के टाकनी चना स्थित सोनेगांव बाई रेत डिपो पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से छापा मारा। इस कार्रवाई में टिप्पर, हायवा, पोकलैंड मशीन, इंजन बोट, जेसीबी सहित 2 करोड़ 15 लाख 11 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया गया। साथ ही 21 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई से अब रेत माफिया में हड़कम्प मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार देवली पुलिस थाना हद के टाकनी चना स्थित सोनेगांव बाई रेत डिपो के नाम पर गौण खनिज रेत का अवैध उत्खनन होने की जानकारी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को मिली। जिससे जिलाधिकारी राहुल कर्डिले व पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के नेतृत्व में उपविभागीय दांडाधिकारी, सहायक पुलिस अधीक्षक, उपविभागीय पुलिस अधिकारी, पुलगांव, देवली के तहसीलदार के विशेष दल ने रेत घाट पर छापा मारा। दौरान रात के समय अवैध रूप से इंजन बोट, पोकलैंड मशीन व जेसीबी की मदद से रेत का उत्खनन होते पाया गया। उत्खनन किए रेत की अवैधरूप से ढुलाई के लिए टिप्पर व हायवा ट्रक रेत से भरे पाये गए। टाकनी चना स्थित सोनेगांव बाई डिपो क्रमांक 3 यह गुरुकृपा फ्लाय एश कंपनी प्रो रामनगर निवासी प्रकाश पांडुरंग सुरकार के नाम पर है।

उन्होंने इस स्थान पर नियमबाह्य गौण खनिज का उत्खनन कर वह डिपो में जमा न करते हुए परस्पर चोरी से यातायात कर शासन के साथ धोखाधड़ी कर राजस्व दस्तावेज में हेराफेरी करने की बात ध्यान में आयी। इस जगह से रेत से भरे चार टिप्पर, रेत से भरा एक हायवा ट्रक, दो ट्रैक्टर, एक जेसीबी मशीन, एक पोकलैंड मशीन, एक इंजन बोट, रेत बिक्री के नकद 49 हजार 800 रुपए, 11 मोबाइल कुल 2 करोड़ 15 जाख 11 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया। उक्त कार्रवाई जिलाधिकारी राहुल कर्डिले, पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के नेतृत्व में उपविभागीय अधिकारी दीपक करंडे, सहायक पुलिस अधीक्षक तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी पुलगांव के राहुल चव्हाण, देवली के तहसीलदार दत्ता जाधव, थानेदार सार्थक नेहते, पुलिस अधीक्षक का विशेष पथक प्रमुख सहायक पुलिस निरीक्षक मंगेश भोयर, पुलिस अमलदार रोशन निंबोलर, सागर भोसले, कैलास वालदे, प्रदीप कुचनकर, संदीप गावंडे, सुगम चौधरी, शुभम बहादुरे तथा देवली, वर्धा पुलिस स्टेशन के अमलदार ने की।

21 आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज : इस कार्रवाई में पुलिस ने डिपो मालिक रामनगर निवासी प्रकाश पांडुरंग सुरकार, कारला चौक निवासी संतोष नवरंगे, क्षीरसमुद्रपुर निवासी सचिन गोविंदराव वपाल, कारला चौक निवासी नरेंद्र नवखाते, बोरगांव मेघे निवासी बाबाराव चोखोबाजी कांबले, सिंदी मेघे निवासी अमर काले, इंदिरा नगर वर्धा निवासी अशोक दामाजी कुरसंगे, खरांगणा गोड़े निवासी रवींद्र दीपक लव्हाले, आर्वी नाका निवासी अभिषेक ढवले, वर्धा निवासी राहुल साटोधे, मध्यप्रदेश के शिवणी निवासी जयेंद्र जगदीश तकोडीया, रालेगांव निवासी रवि महादेव आत्राम, यवतमाल के रालेगांव लोणी निवासी विनोद भोकरे, मध्यप्रदेश के शिवणी निवासी विहेंद्र सावनाहार तकोडीया, रालेगांव निवासी योगेश मोहदा, शिवणी निवासी दीपक बिलसू उईके, वर्धा के शिरसगांव धनाड़ुे निवासी शैलेश प्रभाकर डोनालकर, पारडी चाकुर निवासी राहुल तुलसीराम वाघमारे, सुराडोंगरी निवासी सत्येंद्र अनिल ईनवाती, आर्वी नाका नवासी विजय अरुन डवरे को गिरफ्तार किया। लेकिन टिप्पर क्रमांक एमएच 31 सीबी 9771 का चालक फरार हो गया। इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   30 March 2024 2:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story