IPL MI Vs RCB: प्ले ऑफ में जगह पक्की करने के लिए आज भिड़ेंगी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

IPL MI Vs RCB: प्ले ऑफ में जगह पक्की करने के लिए आज भिड़ेंगी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम
हाईलाइट
  • प्ले ऑफ में जगह पक्की करने के लिए आज भिड़ेंगी मुंबई और बेंगलुरु की टीमें
  • मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज अबु धाबी में होगा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, अबु धाबी। IPL के 13वें सीजन का 48वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अबु धाबी शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा। पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें 14-14 अंक के साथ टॉप-2 में हैं। अबु धाबी में होने वाला आज का मैच जो भी टीम जीतेगी उसकी प्ले-ऑफ में जगह पक्की हो जाएगी। वहीं, चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा रहे रोहित शर्मा के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है।

दोनों टीमों के बीच अबतक 28 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें मुंबई ने 18 और बेंगलुरु ने 10 मैच में जीत हासिल की है। मुंबई इंडियंस का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सक्सेस रेट 64.28 % रहा है। वहीं आईपीएल 2020 में अबु धाबी में 16 मैच हुए, 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। 

सीजन में पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं, तो नतीजा सुपर ओवर में निकला था। दुबई में खेले गए सीजन के 10वें मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 201 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने भी 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे। अंत में बेंगलुरु ने सुपर ओवर में मैच अपने नाम किया था।

अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 23 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस IPL से पहले यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

 

सम्भावित टीमें

Royal Challengers Bangalore: विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।

Mumbai Indians: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कुल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, आदित्य तारे (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट

Created On :   28 Oct 2020 3:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story