Gang Rrap: पलामू में डीसी-एसपी ऑफिस के दो ड्राइवरों ने महिला का किया गैंगरेप, गिरफ्तार

पलामू में डीसी-एसपी ऑफिस के दो ड्राइवरों ने महिला का किया गैंगरेप, गिरफ्तार
  • झारखंड के पलामू में एक महिला से रेप के आरोप में जिले के डीसी और एसपी ऑफिस के दो ड्राइवरों को गिरफ्तार किया गया है।
  • बताया गया पीड़िता पलामू के एक गांव की है।

रांची, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के पलामू में एक महिला से रेप के आरोप में जिले के डीसी और एसपी ऑफिस के दो ड्राइवरों को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया पीड़िता पलामू के एक गांव की है।

वह मेदिनीनगर शहर में डॉक्टर से इलाज कराने पहुंची थी। मोबाइल का बैलेंस खत्म होने की वजह से वह रिचार्ज के लिए किसी दुकान की तलाश कर रही थी।

इसी दौरान एक ड्राइवर से उसकी मुलाकात हुई। उसने महिला से पैसे लेकर उसका मोबाइल रिचार्ज कर दिया।

महिला को मदद करने के नाम पर ड्राइवर उसे हाउसिंग कॉलोनी में अपने क्वार्टर में ले गया और अपने एक साथी के साथ मिलकर उसका रेप किया।

पीड़िता उनके चंगुल से छुटकर मेदिनीनगर टाउन थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उनकी पहचान डीसी और एसपी कार्यालय के ड्राइवर के रूप में हुई है। आरोपी ड्राइवरों के नाम धर्मेंद्र और प्रकाश हैं।

पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है। दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी चल रही है।

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। टेक्निकल सेल की मदद से इनके मोबाइल लोकेशन को खंगाला गया। तीनों का मोबाइल लोकेशन एक जगह मिला।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Dec 2023 8:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story