सावन का सातवां सोमवार: 24 साल बाद बना है विशेष संयोग, जानें कैसे करें पूजा और क्या है मुहूर्त

सावन का सातवां सोमवार: 24 साल बाद बना है विशेष संयोग, जानें कैसे करें पूजा और क्या है मुहूर्त
नाग पंचमी और सावन सोमवार का दुर्लभ संयोग बना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भगवान शिव के सबसे ​प्रिय माह सावन का आज यानि कि 21 अगस्त 2023 को सातवां सोमवार है। यह दिन और भी खास हो गया है, जिसका कारण नाग पंचमी है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार, 59 दिनों के आठ सोमवार वाले इस सावन में नाग पंचमी और सावन के सोमवार का दुर्लभ संयोग बना है। पंचाग के अनुसार, ऐसा संयोग 24 साल बाद बना है। इस दिन भक्त भगवान शिव के साथ नाग देवता का भी आशीर्वाद पा सकते हैं।

माना जाता है कि, सावन माह में देवों के देव महादेव की अराधना मात्र से ही व्यक्ति की हर मुराद पूरी हो जाती है। इस महीने में भगवान और माता को समर्पित व्रत रखकर उनका आशीर्वाद लेने के लिए बहुत पवित्र माना जाता है। आइए जानते हैं, पूजा विधि और मुहूर्त के बारे में...

क्या है मुहूर्त

पूजा का मुहूर्त सुबह: 6 बज कर 20 मिनट से 11 बज कर 5 मिनट तक

पूजा का मुहूर्त शाम को: शाम 5 बज कर 27 मिनट से 8 बज कर 30 मिनट तक

पूजा विधि

- इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठें और नित्यक्रमादि से निवृत होकर स्नान करें।

- साफ वस्त्र धारण करें और भगवान सूर्य को जल चढ़ाने के बाद व्रत का संकल्प लें।

- घर में पूजा के स्थान को साफ करें और मंदिर में दीपक जलाएं।

- भगवान शिव का दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से अभिषेक करें।

- भगवान को भांग, धतूरा, बेलपत्र, फल, फूल आदि अर्पित करें।

- अब भगवान शिव की आरती करें और पश्चात् भोग सामग्री अर्पित करें

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   21 Aug 2023 9:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story