सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2024: सनडांस फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड में ऋचा चड्ढा-अली फजल की प्रोडक्शन डेब्यू फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का धमाल, दो कैटेगरीज में मिला अवॉर्ड

सनडांस फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड में ऋचा चड्ढा-अली फजल की प्रोडक्शन डेब्यू फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स का धमाल, दो कैटेगरीज में मिला अवॉर्ड
  • सनडांस फिल्म फेस्टिवल में ऋचा-अली की 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का धमाका
  • दो कैटेगरीज में मिला फिल्म को अवॉर्ड
  • इमोशनल होती दिखीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा पिछले काफी दिनों से अपनी प्रोडक्शन डेब्यू फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म ने सनडांस फिल्म फेस्टिवल में ड्रामेटिक फीचर कैटेगरी में प्रीमियर के लिए नॉमिनेट हुई थी। कपल की पहली प्रोडक्शन फिल्म सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में ब्रेकआउट फिल्म बनकर उभरी है। फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को सनडांस फिल्म फेस्टिवल में दो कैटेगरीज में अवॉर्ड मिले हैं। इस अवॉर्ड के मिलने के बाद कपल बेहद ही खुश है। इसकी जानकारी खुद ऋचा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है। कपल के फैंस बेहद खुश हैं और उन्हें बधाईंया दे रहे हैं।

ऋचा ने वीडियो किया शेयर

अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म के इस अचीवमेंट को हासिल करने पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली काफी खुश हैं। एक्ट्रेस को फिल्म के अवॉर्ड अनाउंसमेंट के दौरान इमोशनल होती नजर आईं। ऋचा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे स्टेज पर खड़ी हैं और लगातार अपने आंसू पोंछती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियों में अली भी उनके साथ हैं। फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को ऑडियंस अवॉर्ड फॉर वर्ल्ड सिनेमा कैटेगरी के साथ-साथ बेस्ट लीड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रीति पाणिग्रही को भी अवॉर्ड दियाा गया। बता दें कि, 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को शुचि तलाती ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़े -'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' के प्रीमियर के लिए ऋचा और अली फजल अमेरिका रवाना

ऋचा चड्ढा-अली फजल ने साथ में कही ये बात

ऋचा चड्ढा-अली फजल ने बयान देते हुए कहा कि उन्होंने सनडांस में अपने पहले प्रोडक्शन के लिए कभी भी इस तरह के जबरदस्त रिस्पॉन्स की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने कहा- 'हमेशा से मजबूत कहानियों की चाहत रही है, लेकिन उन हासिल करना हमेशा हमारे हाथ में नहीं था। यही वजह है कि हमारे नए एक्टर्स को यह वर्ल्ड एपलॉज हासिल करते देखना खुशी की बात है. यह वैल्यू हमें बाउंडेशन्स को आगे बढ़ाने और नई कहानियां बताने के लिए इंस्पायर करती है।'

यह भी पढ़े -ऋचा चड्ढा सनडांस फिल्म फेस्टिवल में मनोरंजन में एक्टिविज्म पर करेंगी चर्चा

यह भी पढ़े -इंडिगो की फ्लाइट 4 घंटे लेट, ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट


Created On :   27 Jan 2024 12:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story