Fake News: यमन के दुष्कर्म के आरोपी को सार्वजनिक मौत का वीडियो दुबई का बताकर वायरल

Man convicted of raping and murder minor girl killed by police video viral
Fake News: यमन के दुष्कर्म के आरोपी को सार्वजनिक मौत का वीडियो दुबई का बताकर वायरल
Fake News: यमन के दुष्कर्म के आरोपी को सार्वजनिक मौत का वीडियो दुबई का बताकर वायरल

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स को पुलिस चौराहे पर गोली मारती नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो दुबई का है। जिस आदमी को मारा गया वह बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी है। सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि भारत में भी ऐसा होना चाहिए।

 

क्या है सच?

भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो दुबई का नहीं बल्कि यमन का है। पड़ताल में हमें Independent.co.uk की एक न्यूज मिली। खबर के अनुसार यमन की राजधानी सना में चार वर्ष की बच्ची के साथ रेप और हत्या करने के दोषी को मार दिया। आरोपी का नाम हुसैना अल-साकेत था। एक पुलिसकर्मी ने उसे गोलियां मारी, फिर उसके शरीर को क्रेन से लटका दिया था। 

यह साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो दुबई का नहीं यमन के सना शहर का है।

Created On :   6 Dec 2019 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story