डिस्काउंट: iPhone 15 की खरीद पर मिल रही 13 हजार रुपए तक की छूट, जानें क्या है ऑफर

iPhone 15 की खरीद पर मिल रही 13 हजार रुपए तक की छूट, जानें क्या है ऑफर
  • 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए है
  • डिस्काउंट के बाद 64,999 में उपलब्ध है
  • वैलेंटाइन डे मोबाइल बोनान्जा में मिलेगा ऑफर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एप्पल ने सितंबर 2023 में भारत में आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 series) को लॉन्च किया था। इसके तहत कंपनी ने आईफोन 15 प्लस(iPhone 15 Plus), आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) और आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) को बाजार में उतारा था। इनमें बेस मॉडल आईफोन 15 तीन स्टोरेज विकल्प 128GB, 256GB और 512GB में उपलब्ध है। कंपनी के इस मॉडल पर फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने पर 13 हजार रुपए तक की भारी छूट मिल रही है।

आपको बता दें कि, कंपनी ने आईफोन 15 128GB वेरिएंट को 79,900 रुपए, 256GB वेरिएंट को 89,900 और 512GB वेरिएंट को 1,09,900 रुपए की प्राइज पर उपलब्ध कराया था। यह फोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और यलो कलर ऑप्शन के साथ आता है।

क्यों मिल रहा डिस्काउंट

दरअसल, ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 9 फरवरी से 15 फरवरी तक वैलेंटाइन डे मोबाइल बोनान्जा में यह ऑफर दिया जा रहा है। यहां आईफोन 15 की खरीदी पर 13 हजार रुपए तक की छूट दी जा रही है। यहां ​फोन के 128GB वेरिएंट की कीमत 12,901 रुपए के डिस्काउंट के साथ 66,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। इसके अलावा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदने पर 2,000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। जिसके बाद इसकी कीमत 64,999 रुपए होगी।

iPhone 15 स्पेसिफिकेशन

Apple iPhone 15 में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.10-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1179x2556 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल (f/1.6) प्राइमरी कैमरा और 12-मेगापिक्सल (f/2.4) सेकंडरी कैमरा शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.9 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल सेंसर मिलता है।

Apple iPhone 15 हेक्सा-कोर Apple A16 बायोनिक प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह 6GB रैम के साथ आता है। Apple iPhone 15 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास/मैग्नेटोमीटर शामिल हैं।

Created On :   10 Feb 2024 8:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story