स्मार्टफोन न्यू कलर: Lava O2 भारत में रॉयल गोल्ड कलर में हुआ उपलब्ध, जानिए इसकी कीमत और खूबियां

Lava O2 भारत में रॉयल गोल्ड कलर में हुआ उपलब्ध, जानिए इसकी कीमत और खूबियां
  • अमेजन बैनर ने रॉयल गोल्ड वेरिएंट की पुष्टि की है
  • एकमात्र 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा
  • नए कलर वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपए रखी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने बीते दिनों भारत में अपना बजट हैंडसेट लावा ओ2 (Lava O2) लॉन्च किया था। प्रीमियम डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन को इंपीरियल ग्रीन, मैजेस्टिक पर्पल रंग विकल्पों में उपलब्ध कराया गया था। वहीं अब कंपनी ने इस फोन को रॉयल गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश कर दिया है। अमेजन बैनर ने रॉयल गोल्ड वेरिएंट की उपलब्धता की पुष्टि की है।

बात करें नए वेरिएंट के कीमत की तो, Lava O2 का रॉयल गोल्ड विकल्प एकमात्र 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 8,499 रुपए है। लॉन्च ऑफर के तहत इसे अमेजन से 7,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसे लावा इंडिया वेबसाइट के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है लेकिन यहां कोई ऑफर लिस्ट नहीं है। आइए जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में...

लावा O2 की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं गया गया है। इसमें 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 269ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ आती है। डिस्प्ले के बीच में होल पंच कटआउट है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल के साथ एआई सपोर्ट ड्यूल कैमरा यूनिट दी गई है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

लावा O2 एंड्रॉइड 13 पर रन करता है। वहीं अपने सेगमेंट में बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T616 चिपसेट दिया गया है। रैम को वर्चुअल तरीके से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 128GB स्टोरेज मिल जाती है,​ जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो कि 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि, इसे एक बार चार्ज करने पर 38 घंटे तक का टॉकटाइम और 500 घंटे तक का स्टैंडबाय मिलेगा। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा यह फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है।

Created On :   27 April 2024 9:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story