गैलेक्सी एम32 5जी जल्द भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर

इंतजार खत्म गैलेक्सी एम32 5जी जल्द भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर
हाईलाइट
  • गैलेक्सी एम32 5जी जल्द भारत में होगा लॉन्च
  • जानिए फीचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग का लेटेस्ट मिड-रेंजर गैलेक्सी एम32 5जी भारत में 25 अगस्त की दोपहर 12 बजे होगा पेश। डिवाइस दो स्पेशल वेरिएंट में आएगा और इसकी कीमत 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होगी।

सूत्रों के मुताबिक गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन को 25 अगस्त को लॉन्च होगा और इसकी बिक्री 2 सितंबर से शुरू होने की संभावना है। एम 32 5जी डिवाइस को प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर फोन में मीडियाटेक डेंसिटी 720 चिपसेट संचालित होगा।

गैलेक्सी एम 32 5जी, गैलेक्सी एम42 5जी के बाद सैमसंग का दूसरा एम सीरीज 5जी स्मार्टफोन, आने वाली 5जी क्रांति के लिए यूजर्स को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए 12 5जी बैंड सपोर्ट मिलेगा। मतलब यह सैमसंग का सबसे पावरफुल मिड-रेंज 5जी स्मार्टफोन होगा।

गैलेक्सी एम32 5जी में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है। साथ ही फोन को हाई रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन को दो साल का मुफ्त ओएस अपग्रेड भी मिलेगा।

एम सीरीज की यूएसपी को जारी रखते हुए गैलेक्सी एम32 5जी में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी। इसमें 48एमपी क्वाड कैमरा सेटअप और 13एमपी सेल्फी कैमरा स्पोर्ट में आने की उम्मीद है। गैलेक्सी एम32 5जी भी सैमसंग के डिफेंस-ग्रेड नॉक्स सिक्योरिटी के साथ आएगा, जो इसे मिड-सेगमेंट में सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन में से एक बनाता है।

गैलेक्सी एम32 5जी की बिक्री सैमसंग डॉट कोम ,एमेजॉन डॉट इन और प्रमुख रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगी।

वीडियो क्रेडिट- Technical Guruji

 

 

आईएएनएस

Created On :   23 Aug 2021 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story