Sale: iPhone SE 2020 की बिक्री जल्द होगी शुरू, मिलेगा इतना कैशबैक

Sale: iPhone SE 2020 की बिक्री जल्द होगी शुरू, मिलेगा इतना कैशबैक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी Apple (एप्पल) ने बीते माह अपना बहुचर्चित स्मार्टफोन iPhone SE 2020 (आईफोन एसई 2020) को ग्लोबली लॉन्च किया था। वहीं भारत में इसकी बिक्री जल्द शुरू होगी। हाल ही में इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है। फिलहाल इसके सामने "Coming Soon" लिखा नजर आ रहा है। ऑफिशल रिलीज से पहले कंपनी ने HDFC  बैंक के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। जिसके ग्राहकों को तहत शानदार ऑफर दिए जाएंगे। 

आपको बता दें कि Apple ने iPhone SE 2020 को तीन स्टोरेज विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। इनमें 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। यह स्मार्टफोन व्हाइट, ब्लैक और रेड में कलर में उपलब्ध होगा। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 42 हजार 500 रुपए रखी गई है। 

ये हैं 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले टॉप 5 स्मार्टफोन, जानें इनकी खासियत

ये हैं ऑफर
Apple ने iPhone SE 2020 की खरीदी पर ग्राहकों को 3,600 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है। हालांकि यह लाभ सिर्फ उन ग्राहकों को मिलेगा, जो इसकी पेमेंट एचडीएफसी बैंक या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से करेंगे। यह ऑफर कब तक रहेगा फिलहाल इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। 

कीमत और डिस्काउंट
भारत में iPhone SE 2020 की के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,500 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,800 रुपए है। जब​कि इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 58,300 रुपए है। ऑफर के बाद तीनों आईफोन की कीमत क्रमश: 38,900 रुपए, 44,200 रुपए और 54,700 रुपए हो जाएगी। 

iPhone SE 2 स्पेसिफिकेशन
iPhone SE 2020 में 4.7 इंच की रेटिना HD डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में HDR10 प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह डिस्प्ले टच आईडी जैसे सिक्युरिटी फीचर से लैस है। iPhone SE 2 स्मार्टफोन iOS 13 पर रन करता है। वहीं बेहतर गेमिंग और मल्टी टास्किंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें कंपनी ने लेटेस्ट A13 बायोनिक प्रोसेसर का उपयोग किया है।

Vivo V19 भारत में 12 मई को होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। यह एक वाइड एंगल लेंस है, जो इमेज सिग्नल प्रोसेसर और न्यूरल इंजन से लैस है। इसमें प्रोट्रेट मोड, डेप्थ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जिससे 1080p HD वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। वहीं इसका रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। 

iPhone SE 2020 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और Qi सर्टिफाइट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं यह फोन IP67 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। यह 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। 

Created On :   11 May 2020 10:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story