Discount: iQOO 3 की कीमत में फिर हुई कटौती, अब इस कीमत में है उपलब्ध

iQOO 3 price cut again, now available in this price
Discount: iQOO 3 की कीमत में फिर हुई कटौती, अब इस कीमत में है उपलब्ध
Discount: iQOO 3 की कीमत में फिर हुई कटौती, अब इस कीमत में है उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Vivo (विवो) की सब-ब्रांड iQOO (आईक्यूओओ) ने इंडिपेंडेट ब्रांड के तौर पर फरवरी माह में अपना पहला स्मार्टफोन iQoo 3 (आईक्यूओओ 3) भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप फोन की कीमत में 3,000 रुपए की कटौती कर दी है। बता दें कि यह लगातार दूसरी बार है जब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। इससे पहले iQOO ने पिछले महीने ही iQOO 3 की कीमत में कटौती की थी।

अब इस स्मार्टफोन को मिले डिस्काउंट के बाद इसे 31,990 रुपए की शुरुआती कीमत के में खरीदा जा सकता है। फिलहाल इस डिस्काउंट का लाभ यूजर्स केवल लिमिटेड समय तक ही उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में...

सुविधा: यूजर्स को ट्वीट्स शेड्यूल करने की अनुमति देगा ट्विटर वेब एप

डिस्काउंट और कीमत
सबसे पहले बात करें iQOO 3 को मिले डिस्काउंट के बारे में तो इसका लाभ सिर्फ ICICI क्रेडिट कार्ड ग्राहक ही उठा सकते हैं। ICICI क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को 3,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट फोन के सभी वेरिएंट्स पर उपलब्ध है। 

डिस्काउंट के बाद iQOO 3 के 8GB रैम+ 128GB (4G) वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपए, 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज(4G) वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपए और 12GB रैम+ 256GB (5G) स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,990 रुपए हो गई है। जबकि इनकी ओरिजनल कीमत 34,990 रुपए, 37,990 रुपए और 44,990 रुपए है। 

स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 180Hz रिस्पॉन्स रेट वाली 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 1080X2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इस फोन में इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,440mAh की बैटरी उपलब्ध है। जो कि लिक्विड कूलिंग तकनीक से लैस है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, दूसरा 20x जूम के साथ 13 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर, तीसरा 13 मेगापिक्सल वाइड ऐंगल और चौथा डेप्थ सेंसर दिया गया है। कैमरा नाइट मोड, सुपर वाइड ऐंगल और मैक्रो मोड से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Galaxy M01 और Galaxy M11 भारत में अगले हफ्ते होंगे लॉन्च! सामने आई कीमत

यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित iQOO UI 1.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 2.84 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर और क्वालकॉम का लेटेस्ट और सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। फोन में मल्टी टर्बो और अल्ट्रा गेम मोड फीचर्स की सुविधा उपलब्ध है जो कि गेमिंग के दौरान यूजर्स के एक्सपीरियंस को दोगुना करने में सक्षम है।

Created On :   29 May 2020 11:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story