Oppo A16s हुआ लॉन्च, कम कीमत में ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी

स्मार्टफोन Oppo A16s हुआ लॉन्च, कम कीमत में ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo (ओप्पो) ने अपना नया बजट स्मार्टफोन A16s (ए16एस) लॉन्च कर दिया है। खासियत यह कि इसमें कम कीमत में कई सारे शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है। 

फिलहाल Oppo A16s स्मार्टफोन को नीदरलैंड में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द यह भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। आइण् जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसि​फिकेशन...

Honor Watch GS 3 पीपीजी हार्ट रेट सेंसर के साथ हुई लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

कीमत 
Oppo A16s स्मार्टफोन को 175 डॉलर (करीब 12,800 रुपए) की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में दो कलर ऑप्शन Crystal Black और Pearl Blue में उपलब्ध होगा। 

Oppo A16s: स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले

Oppo A16s स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.52 इंच की IPS LCD ड्यूव ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720X1600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।  

कैमरा 
अस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।  

प्लेटफार्म/रैम/प्रोसेसर/स्टोरेज
फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है। इसमें 4GB रैम के साथ MediaTek Helio G35 चिपसेट दिया गया है। इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

लॉन्च से पहले फीचर्स हुए लीक, जानें संभावित कीमत

बैटरी
Oppo A16s स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं सिक्योरिटी के लिए एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सपोर्ट के साथ आता है। 

Video source: QSQTechnology Channel

Created On :   14 Aug 2021 3:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story