Realme Narzo 30 की कीमत में हुआ इजाफा, जानें इस स्मार्टफोन की नई कीमत

महंगाई Realme Narzo 30 की कीमत में हुआ इजाफा, जानें इस स्मार्टफोन की नई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी की नार्जो सीरीज काफी पॉपुलर है। कंपनी ने जून माह में ही Narzo 30 5G सीरीज को लॉन्च किया था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं कंपनी ने Narzo 30 4G की स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोतरी कर ग्राहकों को झटका ​दे दिया है। कंपनी ने इसके तीनों वैरिएंट के दाम में 500 रुपए की बढ़ोतरी की है। 

आपको बता दें कि, Realme Narzo 30 रेसिंग ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की नई कीमत आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट हो गई है। आइए जानते हैं इसकी नई कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Realme Narzo 30 4G: नई कीमत
इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई बढ़ोतरी के बाद इसके 4GB +रैम 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपए से बढ़कर 12,999 रुपए हो गई है। इसी तरह 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए और 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
14,999 रुपए हो गई है। 

Realme Narzo 30 4G: स्पेसिफिकेशन
Realme Narzo 30 4G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080×2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड Realme UI 2.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 

Created On :   16 Aug 2021 8:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story