टेक: Samsung Galaxy M31 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

टेक: Samsung Galaxy M31 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung (सैमसंग) ने M-सीरीज का नया स्मार्टफोन Galaxy M31 (गैलेक्सी एम31) लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कंपनी ने 6000 mAh की बैटरी दी है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, रेड और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन की सेल 5 मार्च को आयोजित की जाएगी। यह सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

बात करें कीमत की तो इस स्मार्टफोन को 14,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। 

Tecno ने भारत में लॉन्च किए Camon 15 और Camon 15 Pro

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Samsung Galaxy M31 में 6.4 इंच की इंफीनिटी U FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देगी। इसका आस्पेक्ट रेसियो 19.5:9 है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा दूसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा,तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और चौथा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Sony ने लॉन्च किया Xperia L4, इसमें है वॉटरड्रॉप नॉच

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन Android 10 पर बेस्ड Samsung One UI 2.0 पर रन करता है। Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन में Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 49 घंटे की वॉइस कॉल और 131 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देती है।

Created On :   25 Feb 2020 10:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story