शाओमी एमआई बैंड 7 प्रो जीपीएस सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi Mi Band 7 Pro launch With GPS Support: know Price, features
शाओमी एमआई बैंड 7 प्रो जीपीएस सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
स्मार्टबैंड शाओमी एमआई बैंड 7 प्रो जीपीएस सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी शाओमी ने नया स्मार्ट बैंड लॉन्च किया है, जो कि जीपीएस सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी ने इसे एमआई बैंड 7 प्रो नाम दिया है। इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (एओडी) दी गई है। नया Mi स्मार्ट बैंड Mi स्मार्ट बैंड 7 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में आता है जिसे मई में लॉन्च किया गया था।

फिलहाल, Xiaomi Mi Smart Band 7 Pro बैंड को चीन में लॉन्च किया गया है। इस बैंड की सेल चीन में 7 जुलाई से शुरू होगी। बात करें कीमत की तो, इसे CNY399 (4700 रुपए) के प्राइज टैग के साथ बाजार में उतारा गया है। जबकि इंट्रोडक्टरी कीमत CNY 379 (4500 रुपए) है। 

Xiaomi Mi Smart Band 7 Pro स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Band 7 Pro में 1.64-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 280x456 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले मेटल फ्रेम डिस्प्ले के सराउंडिंग में दी गई है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 326ppi है वहीं स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 70 परसेंट है। Mi Smart Band 7 Pro में मेटल फ्रेम डिस्प्ले के सराउंडिंग में दिया गया है

कंपनी ने इसमें बिल्ट-इन GPS सपोर्ट दिया गया है। इससे दौड़ने और दूसरी एक्टिविटी के दौरान एक्यूरेट लोकेशन ट्रैकिंग की जा सकती है। इस बैंड में NFC सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा, इसमें 180 से अधिक वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है। Mi स्मार्ट बैंड 7 प्रो 117 व्यायाम मोड प्रदान करता है, जिसमें 10 रनिंग कोर्स और 14 पेशेवर खेल मोड शामिल हैं।

इसमें पूरे दिन की हार्ट रेट और ब्लड-ऑक्सीजन ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकर, स्टेप काउंट, कैलोरी काउंट और बहुत कुछ शामिल हैं। इस स्मार्टबैंड में 235mAh की बैटरी दी गई है, कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 12 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम है। 

Created On :   5 July 2022 9:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story