Report: Xiaomi लाएगी 144 MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, लीक रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Xiaomi will soon bring smartphone with 144 Megapixel camera: Report
Report: Xiaomi लाएगी 144 MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, लीक रिपोर्ट से हुआ खुलासा
Report: Xiaomi लाएगी 144 MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, लीक रिपोर्ट से हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi शाओमी ने पावरफुल कैमरा वाले हैंडसेट पर फोकस कर रही है। कंपनी ने अब तक 108 मेगापिक्सल सेंसर वाला फोन लॉन्च किया है। वहीं एक रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है, जिसके अनुसार कंपनी 144 मेगापिक्सल कैमरा वाले फोन पर काम कर रही है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी के आने वाले स्मार्टफोन का नाम Mi 10S Pro एमआई 10एस प्रो या Mi CC10 Pro एमआई सीसी10 प्रो हो सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने Mi Note 10 एमआई नोट 10 को लॉन्च किया था, जिसमें 108 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। वहीं यदि कंपनी 144 मेगापिक्सल वाला फोन लेकर आती है, जो इस पावरफुल कैमरे के साथ आने वाला पहला हैंडसेट होगा। 

Xiaomi ने बढ़ाई Mi और Redmi स्मार्टफोन की कीमत

भारत में आने वाला है 108 MP कैमरा वाला फोन
आपको बता दें कि Xiaomi का 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन MI 10 जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। इस फोन को 31 मार्च को लॉन्च किया जाना था। लेकिन देश में कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते 14 अप्रैल तक हुए लॉकडाउन की वजह से इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया है।  

Mi 10 में फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल के पोट्रेट लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy Z Flip का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें खासियत

इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके टॉप कॉर्नर पर पंच-होल डिजाइन दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,780 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Created On :   3 April 2020 10:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story