टैबलेट: Realme Pad 2 का वाई-फाई वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme Pad 2 का वाई-फाई वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • इमेजिनेशन ग्रे और इंस्पिरेशन ग्रीन कलर में उपलब्ध
  • अर्ली बर्ड सेल 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू होगी
  • नए वेरिएंट को 2000 रुपए डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में आज अपने कई सारे डिवाइस लॉन्च किए हैं। इनमें स्मार्टफोन, टेबलेट और ईयबड्स शामिल हैं। फिलहाल, बात करें रियलमी पैड 2 (Realme Pad 2) की तो, कंपनी ने इसका नया वाईफाई वेरिएंट लॉन्च किया है। टैबलेट को कस्टमर इमेजिनेशन ग्रे और इंस्पिरेशन ग्रीन कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है।

टैबलेट के नए वाईफाई वेरिएंट की अर्ली बर्ड सेल 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यह सेल 25 अप्रैल रात 12 बजे तक चलेगी। इस नए वेरिएंट को 2000 रुपए डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...

Realme Pad 2 की कीमत

इस टैबलेट के WIFI वेरिएंट को 6GB रैम+128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 17,999 रुपए रखी गई है। बता दें कि, Realme Pad 2 को कंपनी ने बीते साल जुलाई में लॉन्च किया था। टैबलेट का LTE 6GB+128GB वेरिएंट 19,999 रुपए और LTE 8GB+256GB वेरिएंट 22,999 रुपए में आता है।

Realme Pad 2 के स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 2K (2000 × 1200) पिक्सल का रेजॉल्यूशन देता है। डिस्प्ले 450nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का AI कैमरा और सेल्फी व वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियलमी टैबलेट 8360mAh मेगा बैटरी और 33W SUPERVOOC Charge के साथ आता है। टैबलेट Reverse Charging भी सपोर्ट करता है।

बेहतर परफोर्मेंस के लिए Realme के इस एंड्रॉइड टैबलेट में 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट दिया गया है, जिसे Arm Mali G57 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Realme Pad 2 वाईफाई वेरिएंट एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है जो Realme UI के साथ टॉप पर है। यह टैबलेट साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमॉस द्वारा ट्यून किए गए क्वाड-स्पीकर से लैस है।

Created On :   15 April 2024 2:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story